मतगणना को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम

प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगी मतगणना

By PRAPHULL BHARTI | November 13, 2025 8:04 PM

अररिया. जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान डाले गये वोटों की गिनती पूर्वाह्न 08 बजे से शुरू होगी. जो मतगणना का कार्य संपन्न होने तक अनवरत जारी रहेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मतगणना के दौरान कृषि उत्पादन बाजार समिति व उसके आसपास लगने वाले विभिन्न पार्टी के समर्थकों की भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात के सुगम संचालन के उद्देश्य से बाजार समिति मार्ग पर स्थित रानीगंज बस स्टैंड से पश्चिम नहर के पुल के पश्चिम छोर पर व कृषि उत्पादन बाजार समिति के मुख्य द्वार से पश्चिम टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय के सामने एक-एक बैरियर लगाने का निर्देश दिया. इन दोनों बैरियर के बीच सड़क के दोनों किनारे पर बैरिकेडिंग कराने के लिए निर्देशित किया गया है. गौरतलब है कि कृषि उत्पादन बाजार समिति में अलग अलग विधानसभा के लिए बनाये गये मतगणना कक्ष में वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी. मतगणना के दौरान चुनाव में प्रयुक्त सभी ईवीएम को विभिन्न पार्टी प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं के साथ-साथ संबंधित अधिकारी व निर्वाचन आयोग द्वारा बहाल प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोला जायेगा व मतगणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा. ——————————– मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संयुक्तादेश जारी -मतगणना परिसर के आस-पास चिह्नित 16 स्थानों पर बनाये गये ड्राप गेट, प्रतिनियुक्त किये गये हैं अधिकारी फोटो-9- कर्मियों को संबोधित करते डीएम व एसपी प्रतिनिधि, अररिया मतगणना के दौरान मतगणना परिसर व इसके आस-पास विभिन्न राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशियों के समर्थकों की अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है. संयुक्तादेश के माध्यम से इस दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के उद्देश्य से चिह्नित स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल व वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी क्रम में गुरुवार को कृषि उत्पादन परिसर में मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. बताया गया कि मतगणना के दौरान कृषि उत्पादन बाजार समिति मुख्य द्वार से पहले अररिया-रानीगंज मार्ग में दोनों ओर बैरियर के बीच केवल अधिकृत वाहनों को अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दोनों बैरियर व बैरिकेडिंग के बीच दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे. बैरियर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे मतगणना कार्य से संबंधित प्रशासनिक स्तर से जारी प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के आधार पर ही किसी व्यक्ति या वाहन को प्रवेश की अनुमति देंगे. बाजार समिति के बाहर दक्षिण, पूरब, पश्चिम, चारदीवारी, बस स्टैंड, बिजली ऑफिस के पास बनाये गये ड्रॉप गेट सहित अन्य चिन्हित कुल 16 स्थानों पर बनाये गये ड्रॉप गेटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल व वीडियोग्राफी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाजार समिति के बाहर कुल 11 गश्ती दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त अधिकारी मतगणना अभिकर्ता व मतगणना कर्मी के पास की जांच कर ही परिसर में प्रवेश की अनुमति देंगे. किसी प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता को मोबाइल, पेंसिल, कैलकुलेटर, पानी का बोतल, पेन सहित किसी अन्य चीज के साथ परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. निर्वाचन प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी व ईटीपीबीएस कार्य के लिये प्रतिनियुक्त कर्मी किसी को परिसर में मोबाइल के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मतगणना परिसर में कार्मिक कोषांग, कर्मी कल्याण, चिकित्सा कक्ष, मीडिया कक्ष, यातायात व्यवस्था, मतगणना नियंत्रण कक्ष सहित अन्य इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के लिये प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये अलग अलग बनाये गये मतगणना हॉल में कुल 14 टेबुल लगाये गये हैं. मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार अपर समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर व सदर एसडीओ को सौंपी गया है. —————————————— आज जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार परिसर में शुक्रवार 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 06 विधानसभा सीटों पर डाले गये वोटों की गिनती होनी है. इस दौरान जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर राजनीतिक दल व उनके समर्थकों के वाहनों को अधिक परिचालन होने की संभावना है. इस दौरान बच्चों को स्कूल आने जाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के उद्देश्य से जिले के सभी सरकारी विद्यालय, प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, निजी विद्यालय कोचिंग संस्थान शुक्रवार को बंद रखने के लिये निर्देशित किया गया है. —————————————————————— घरों पर रह कर ही देखें चुनाव परिणाम, विधि व्यवस्था संधारण में करें प्रशासन का सहयोग प्रतिनिधि, अररिया विधानसभा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतगणना का कार्य 14 नवंबर शुक्रवार को संपन्न कराया जाना है. जिले के सभी 06 विधानसभा सीटों पर डाले गये वोटों की गिनती जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में होना है. विधि व्यवस्था के संधारण के उद्देश्य से मतगणना परिसर के आस-पास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यथा संभव मतगणना का परिणाम अपने घरों में ही रहकर टेलीविजन व अन्य माध्यम से प्राप्त करें. मतगणना के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बहाल रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है