सुभाष चौक पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध: एसडीओ
जाम की समस्या को देखते हुए लिया निर्णय
फारबिसगंज. जाम की समस्या के निदान को लेकर मंगलवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व सीओ पंकज कुमार के साथ सुभाष चौक पहुंच कर निरीक्षण किया. मौके पर फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे समपार फाटक केजे 65 पर लगने वाली जाम की समस्या व उक्त मार्ग पर चल रहे निर्माण आरओबी निर्माण कार्य को लेकर उत्पन्न हो रही जाम की समस्या का कैसे समाधान होगा इस बिंदु पर मंथन किया. सुभाष चौक पर चल रहे आरओबी निर्माण कार्य को लेकर निर्माण स्थल पर एक साइड से आवागमन के लिए जो वैकल्पिक सड़क बनाया गया है. उक्त सड़क पर लगने वाले भीषण जाम को देखते एसडीओ व एसडीपीओ ने आरओबी निर्माण कार्य कराने वाली कंपनी के मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि उक्त मार्ग से होकर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसका अनुपालन कराएं. एसडीओ ने कहा कि जोगबनी के ओर से आने वाले भारी वाहन बथनाहा से ही फोरलेन पर चले जायेंगे व फारबिसगंज की ओर से जाने वाले ट्रक, ट्रैक्टर व भारी वाहन भी फोरलेन से ही बथनाहा होते हुए जोगबनी जाएंगे. इससे आरओबी निर्माण कार्य के होने तक बहुत हद तक सुभाष चौक पर लगने वाली जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
