डॉ विरोनिका अग्रवाल बनीं बिहार टॉपर

दरभंगा मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित स्नातकोत्तर (एमएस) की परीक्षा में मिली सफलता

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 20, 2025 10:54 PM

फारबिसगंज. शहर के वार्ड 17 निवासी स्व जयनारायण भूपाल व स्व तारा देवी भूपाल की पौत्री व कारोबारी आलोक अग्रवाल व कविता अग्रवाल की पुत्री व डीएमसीएच की नेत्र चिकित्सक डॉ विरोनिका अग्रवाल ने पूरे राज्य में अपने परिवार सहित फारबिसगंज का नाम रोशन किया है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित स्नातकोत्तर (एमएस) की परीक्षा में बिहार टॉपर बनी डॉ विरोनिका की इस शानदार सफलता पर आगामी 23 फरवरी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में बिहार के महामहिम राज्यपाल, शिक्षा मंत्री सहित अन्य आगत अतिथियों के द्वारा उनको गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. इधर डॉ विरोनिका के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शहरवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक मनोज विश्वास, पूर्व विधायक विद्यासागर केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है