आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया पदभार ग्रहण

विभागीय सचिव ने बुके भेंटकर किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 8:03 PM

फोटो-7-फोटो-8-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सिकटी विधायक सह नव-मनोनीत आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार ने सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्रालय कार्यालय पहुंचकर मंत्री का प्रभार ग्रहण किया गया. इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल का बुके देकर स्वागत किया. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने दूरभाष पर बताया कि मंत्रालय का प्रभार ग्रहण कर लिया गया है. विभाग के कार्यों को देखा जा रहा है. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों बाढ़ आपदा को लेकर रोडमैप तैयार कर सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है