48 घंटे का महा अष्टयाम व रामचरितमानस पाठ में उमड़े श्रद्धालु
प्रखंड क्षेत्र के जहानपुर स्थित बजरंगबली मंदिर में देवोत्थान एकादशी के दिन से चल रहे चार दिवसीय धार्मिक समारोह का मंगलवार की संध्या समापन हो गया.
देवोत्थान एकादशी से चल रहा धार्मिक समारोह का हुआ समापन जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र के जहानपुर स्थित बजरंगबली मंदिर में देवोत्थान एकादशी के दिन से चल रहे चार दिवसीय धार्मिक समारोह का मंगलवार की संध्या समापन हो गया. कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड के बखरी, बेलवाड़ी कोल्हुवा, घरूवारी, कोचाधामन के अंधासुर व स्थानीय जहानपुर कीर्तन मंडलियों ने हरे राम हरे कृष्ण के 48 घंटे तक लगातार कीर्तन भजन के संचालन में अहम भूमिका निभायी. भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा. समाजसेवी भूदेव झा ने बताया कि हर वर्ष बजरंगबली मंदिर में देवोत्थान एकादशी पर रामचरितमानस पाठ के बाद 48 घंटे का महाअष्टयाम का आयोजन समस्त ग्रामीणों की मदद से किया जाता है. महाअष्टयाम में जहानपुर कीर्तन मंडली के अतिरिक्त आधा दर्जन कीर्तन मंडलियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. इस अवसर पर जहानपुर के अलावा साहपुर, बैरगाछी, खुट्टी, बढ़ौली, मनपुरा, सतघरा, हरदार, रानी, बहारबाड़ी, बनकोरा सहित आसपास गांव के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर हरे राम हरे कृष्ण भक्ति संगीत का आनंद लिया. साथ ही बाबा बजरंगबली की पूजा-अर्चना की. पंडित विजय कृष्ण ठाकुर ने बताया कि हरे राम हरे कृष्ण के भजन कीर्तन करने व सुनने से ईश्वर सभी बाधाओं से मुक्त करते हैं. कार्यक्रम के संचालन में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
