खैरखां-समौल सड़क पर क्षतिग्रस्त पुल बना जानलेवा

पुल निर्माण की मांग तेज

By PRAPHULL BHARTI | November 12, 2025 8:40 PM

फारबिसगंज.प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाकों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है. फारबिसगंज-अम्हारा- खवासपुर- मुड़बल्ला सड़क में अम्हारा बाजार से पहले एक पुल का निर्माण कार्य होना है. लेकिन संवेदक द्वारा इस सड़क को तोड़ कर छोड़ दिया गया है. जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन विभागीय अधिकारियों को इन सब बातों से कोई लेना-देना नहीं है. खैरखां- समौल सड़क पर क्षतिग्रस्त पुल ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो गया है. कई पंचायतों की एक बड़ी आबादी इस मुख्य सड़क मार्ग होकर आवागमन करती है. यह महत्वपूर्ण सड़क फारबिसगंज- खवासपुर-मुड़बल्ला सड़क से खैरखां होते हुए समौल, लहसुनगंज आदि गांवों की ओर जाती है. इसी सड़क मार्ग पर स्थित सुरहा धार पर वर्षों पुराना पुल क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी है. लेकिन विभागीय उदासीनता का आलम यह है की सावधानी के लिए एक क्षतिग्रस्त होने का एक बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया इस सड़क के बनने के बाद एक बार भी इस सड़क का मेंटेनेंस कार्य नहीं हुआ है. जगह-जगह कल्वर्ट का एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गया है. लेकिन अधिकारियों की नजर इस सड़क पर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है