अपराधियों ने की एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या

देर रात अज्ञात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम दिया

By PRAPHULL BHARTI | November 7, 2025 7:53 PM

एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी मसुरिया पंचायत के गोगरा गांव वार्ड संख्या 13 में देर रात अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. लोगों ने आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घटना के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस मौके पर पहुंची जोकीहाट थाना पुलिस अवर निरीक्षक गोविंद राम ने मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मृतक गोगरा गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी 43 वर्षीय मो आजाद पिता स्व सत्तार बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. इधर हत्या के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कहा कि हत्या कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है. हत्या से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है इन लोगों की परवरिश कैसे होगी इसकी चिंता सता रही है. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है