बालगीत व कविता पाठ का आयोजन

बच्चों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

By PRAPHULL BHARTI | November 14, 2025 8:19 PM

फारबिसगंज. राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर बिहार बाल मंच संस्थापक विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीडब्लूडी परिसर में बालगीत व कविता-पाठ का आयोजन किया गया. बच्चों के द्वारा बच्चे मन के सच्चे बच्चे तुम तकदीर हो कल के हिंदुस्तान के, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की हम भी अगर बच्चे होते,नन्हा – मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं आदि गीत सुनाया. कुछ बच्चों ने छोटी-छोटी कविता भी सुना कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर श्री तिवारी ने मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता है. सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री उपहार स्वरूप ट्रॉफी के साथ प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है