घर से नकदी समेत जेवरात की चोरी

विरोध करने पर चोरों ने गृहस्वामी को छत से नीचे गिराया

By PRAPHULL BHARTI | September 28, 2025 8:37 PM

फारबिसगंज. प्रखंड के मटियारी पंचायत में फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग से सटे वार्ड संख्या 04 में देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक घर में रखे गोदरेज से नकद, जेवर-जेवरात सहित लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली. बल्कि नींद खुलने पर प्रतिकार कर रहे गृहस्वामी को अज्ञात चोरों ने धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया. बताया जाता है कि घायल गृहस्वामी का इलाज पूर्णिया में चल रहा है. इधर घटित घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अपर थानाध्यक्ष अनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता अपने सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित गृहस्वामी से चोरी की घटना की जानकारी ली. पीड़ित गृहस्वामी गोरी देवी पति स्व हरि प्रसाद सिंह ने बताया कि रात्रि के समय घर में सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. तभी अज्ञात चोरों ने उनके घर में प्रवेश कर घर में रखे गोदरेज से 01 लाख रुपये नकद, लगभग 1.5 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी व पांच मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया. हालांकि आहट मिलते ही उनके पुत्र मनीष कुमार सिंह की नींद खुली तो वह चोरी कर भाग रहे चोर का पीछा किया. प्रतिकार किया इसी दौरान अज्ञात चोर ने उनके पुत्र को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिसमें उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है