भाजपा की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को भाजपा की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया.

By PRAPHULL BHARTI | September 29, 2025 8:13 PM

नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को भाजपा की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व दूरसंचार मंत्री भारत सरकार व गुजरात के सांसद व अररिया लोकसभा प्रभारी देव सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान संगठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. वहीं सभी अध्यक्षों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली. जिस दौरान संगठन की मजबूती पर बल देने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित कई तरह के निर्देश दिये गये. मौके पर जिला प्रभारी राजेश चंद्र झा, जिला महामंत्री राजेंद्र यादव, विधानसभा विस्तारक अरविंद कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नवीन यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव कुमार सहनी, मंडल अध्यक्ष विनय सिंह, संतोष मंडल, कौशल सिंह भदौरिया, नित्यानंद मेहता, घनश्याम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है