सड़क हादसे में बाइक व साइकिल सवार घायल

घायलों का चल रहा इलाज

By PRAPHULL BHARTI | November 12, 2025 6:58 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज- अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व साइकिल सवार घायल हो गये. घटना के बाद दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घायल बाइक सवार 45 वर्षीय मो खालिक पिता मो मकसूद माइना रइका थाना मनी गाछी जिला दरभंगा निवासी व घायल साइकिल सवार 50 वर्षीय सकलदेव दास पिता अर्जुन दास रंगदाहा मझुआ वार्ड संख्या 04 थाना फारबिसगंज निवासी है. घायल बाइक सवार ने बताया कि वह बाइक से दरभंगा से सिलीगुड़ी जा रहे थे. जबकि घायल साइकिल सवार ने बताया कि वे राज मिस्त्री का काम करता है. साइकिल से अपने घर से मजदूरी करने रामपुर जा रहे थे. हालांकि लोगों का कहना है कि एनएच 27 पर सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था. जिसके कारण बाइक व साइकिल सवार के बीच में टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक व साइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है