वोटबंदी नहीं सहेगा बिहार : भाकपा माले

मंगलवार को जेल गेट अररिया आरएस के समीप भाकपा माले ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा घोषित मतदाता गहन जांच को लेकर प्रेस वार्ता की.

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 15, 2025 7:05 PM

अररिया. मंगलवार को जेल गेट अररिया आरएस के समीप भाकपा माले ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा घोषित मतदाता गहन जांच को लेकर प्रेस वार्ता की. विज्ञप्ति जारी करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव ने कहा कि पूरे बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम भाजपा प्रायोजित है. निर्वाचन आयोग के कंधे पर बंदूक रख कर गरीबों, दलितों, आदिवासियों के वोट देने के अधिकार को छीनने का षड्यंत्र है, जिसे जनता भलीभांति समझ रही है. आने वाले समय में भाजपा का पूरे देश से दलित, अल्पसंख्यक व अन्य शोषित वर्ग को पूरी तरह से वोट देने के अधिकार से वंचित करना असल मकसद है. सरकार ने लोगों को 11 साल से केवल आधार कार्ड को लिंक करने में उलझा कर रखा है, अब कहा जा रहा आधार वैध नहीं है. इससे बड़ा मजाक जनता के साथ कौन कर सकता है. इस तरह की साजिश को हम सब मिलकर नाकाम करेंगे, आने वाले समय में अपने अधिकार की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है