बीडीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान दिये कई दिशा निर्देश
भरगामा. विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. वहीं बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के करीब एक दर्जनों मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन बीडीओ शशि भूषण सुमन ने किया. इस दौरान बीडीओ ने संवेदनशील बूथों का जायजा लिया गया. इसमें शामिल प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय आदि रामपुर, मध्य विद्यालय पैकपार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटाहा बैधनाथपुर सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बूथों पर साफ-सफाई, कमरे की संख्या, रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल का जायजा लिया गया. बीडीओ ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय व रैंप जैसी तमाम सुविधा उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
