स्टेशन पर लगी दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन

यात्रियों को टिकट लेने में होगी आसानी

By PRAPHULL BHARTI | November 17, 2025 8:01 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर एनएफ रेलवे के द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं में विस्तार करने का कार्य है किया जा रहा है. इसी क्रम में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के समीप ही रेलवे के द्वारा दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. जिससे कि यात्रियों को काउंटर पर पंक्ति में खड़े हो कर यात्रा टिकट व प्लेटफार्म टिकट खरीदने में लगने वाले समय व होने वाले परेशानी से निजात मिलेगा. स्थानीय रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के स्क्रीन पर हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में जानकारी रहती है. इस मशीन से कार्ड व क्यूआर कोड के माध्यम से ना केवल यात्री कम समय में यात्रा टिकट, प्लेट फार्म टिकट, मोबाइल टिकट लेकर सकेंगे. बल्कि यात्रियों को इस मशीन से स्मार्ट कार्ड की जानकारी, ट्रेन की उपलब्धता, स्टेशनों का रूट मानचित्र का भी जानकारी सहज व सुलभ तरीके से प्राप्त हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है