जीविका दीदियों ने ग्रुप सीएम व भीइओ के विरुद्ध थाने में दिया आवेदन

प्रखंड की डेहटी उत्तर पंचायत के बलुआगंज पलासी गांव की जीविका दीदी किरण व नीतू ग्रुप की दीदियों ने सोमवार को ग्रुप सीएम व भीइओ के विरुद्ध मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदी को मिलने वाली लाभ में अवैध उगाही करने का आरोप

By PRAPHULL BHARTI | September 29, 2025 8:09 PM

पलासी. प्रखंड की डेहटी उत्तर पंचायत के बलुआगंज पलासी गांव की जीविका दीदी किरण व नीतू ग्रुप की दीदियों ने सोमवार को ग्रुप सीएम व भीइओ के विरुद्ध मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदी को मिलने वाली लाभ में अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना व बीपीएम पलासी को आवेदन देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में मीरा देवी, अनिता देवी, गीता देवी, बबीता देवी, प्रीति देवी, नीलम देवी, हीरामणि देवी, गुड़िया देवी, राधा देवी, कविता देवी, रेखा देवी सहित अन्य जीविका दीदियों ने अपने हस्ताक्षरित आवेदन देकर आवेदन में कहा है कि दोनों ग्रुप की सीएम रूबी देवी व भीइओ बसंती देवी द्वारा पुराने दीदियों का नाम काटकर रुपये लेकर नया नाम जोड़ दिया गया है. वहीं पुराने दीदी से रुपये की मांग की जा रही है. रुपये नहीं देने पर नाम काटकर हटा दिया गया है. वहीं नया लोगों से रुपये लेकर ग्रुप में नाम जोड़ दिया गया है. इस संबंध में सीएम रूबी देवी व भीइओ बसंती देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम पर जो भी आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद व मनगढ़ंत है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमलोग बीपीएम से 03 अक्तूबर को ऑफिस खुलने पर बात कर मामला का निष्पादन करेंगे. अभी तक हमलोगों को कोई डेटा उपलब्ध नहीं हुआ है. वहीं बीपीएम मो शब्बीर अहमद ने बताया कि उक्त मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है