विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क

मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए पुलिस कर्मी

By PRAPHULL BHARTI | November 10, 2025 8:26 PM

भरगामा. विधानसभा चुनाव को लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए भरगामा पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न सीमावर्ती व संवेदनशील इलाकों में चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं. इन चेक पोस्टों पर पुलिस बल की तैनाती कर वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है. थाना क्षेत्र के नुरचक, पिपरा मोड़, खजुरी जेबीसी, तिनकोनमा फाटक, हरिपुर कला बजरंगबली चौक, सिरसिया कला सरदार टोला, सिरसिया हनुमानगंज बैरयाही, गोविंदपुर जेबीसी व ढोलपीटा चौक पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. यहां आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. 3 —— मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए पुलिस कर्मी नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस बल पूरी तरह सक्रिय है. जबकि सोमवार को नरपतगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा सभी मतदान केंद्र के लिए पुलिस बल को रवाना किया गया. जो पुलिस बल मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहेंगे. मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर 11 नवंबर मंगलवार सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करवाने को लेकर पुलिस टीम लगातार सक्रिय है. वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नरपतगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया. वहीं बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करवाने को लेकर पुलिस टीम पूरी तरह सक्रिय है. चुनाव के दिन हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.4 ——— भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा जोगबनी सील जोगबनी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा जोगबनी सील होने के बाद जोगबनी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. सोमवार को दिनभर बाजार में दुकानें तो खुली रही. लेकिन ग्राहकों की कमी साफ दिखाई दी. स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि जोगबनी बाजार में रोजाना बड़ी संख्या में नेपाल से ग्राहक खरीदारी करने आते हैं. सीमा बंद होने के कारण इस बार नेपाली ग्राहकों का आना पूरी तरह बंद रहा. इसके चलते कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स व किराना सहित सभी व्यवसायों पर असर पड़ा है. व्यापारियों का कहना है कि पहले सिर्फ चुनाव के दिन ही लोगों का आवागमन बंद रहती थी. लेकिन इस बार स्थिति कुछ और है. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि सीमा बंदी के कारण कारोबार में नुकसान पहुंच सकती है. —– 20 पिंक बूथों पर महिला पुलिस पदाधिकारी रहेंगी तैनात अररिया. इस बार महिला मतदाताओं के लिए विशेष रूप से 20 पिंक बूथ बनाया गया है. पिंक बूथों को गुलाबी कलर का टेंट व गुलाबी गुब्बारे से आकर्षक रूप से सजाया गया है. इसके अलावा सभी पिंक बूथ पर महिला पदाधिकारी व महिला पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. जानकारी अनुसार पिंक बूथ पर तैनात चुनाव अफसर से लेकर सुरक्षा पदाधिकारी तक सिर्फ महिलाएं ही है. इसके आलावा यहां बच्चों के खेलने के लिए भी जगह बनायी गई है. जो गुलाबी रंग की है. यदि महिला बच्चों साथ लेकर मतदान करने आती है. बच्चों उन जगहों खेल सके. पिंक बूथ को महिला सशक्तिकरण से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ताकि लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी हो. बढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केंद्र पहुंचकर कर सकें. इस तरह के बूथ महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हैं. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक बूथ पर सुरक्षा के लिए महिला पदाधिकारी व महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है.6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है