आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
फारबिसगंज/ जोगबनी. फारबिसगंज अनुमंडल के जोगबनी थाना क्षेत्र के हाजी मोहल्ला वार्ड संख्या नौ में शनिवार की देर रात आपसी रंजिश के कारण किराये के मकान में रह रहे 24 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक युवक का नाम नीरज गुप्ता उम्र 24 वर्ष पिता कैलाश गुप्ता वार्ड संख्या 04 थाना अररिया आरएस का निवासी है. युवक को गोली लगने के बाद उसके साथियों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. गोली युवक की कनपट्टी में लगी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, जोगबनी थाना के अनि रविराज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में मौजूद मृतक युवक साथियों व परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल में शव के समीप मौजूद मृतक के साथी युवकों से एसडीपीओ ने घटना के संदर्भ में गहन पूछताछ की.
कोल्ड ड्रिंक का सप्लायर था युवकइस क्रम में मृतक युवक के साथी युवक इटहारा वार्ड संख्या 07 अररिया निवासी सन्नी कुमार पिता छब्बू सिंह ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक नीरज कुमार गुप्ता कोल्ड ड्रिंक सहित विभिन्न सामानों की सप्लाई करता था. शनिवार को वह और उसका दोस्त युवक नीरज कुमार गुप्ता व अररिया आरएस निवासी छोटू कुमार पिता विजय सिंह तीनों ट्रेन से जोगबनी आये थे. युवक सन्नी कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका बड़ा भाई जोगबनी सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर केटरिंग चलाते हैं. इसलिए जोगबनी के हाजी मोहल्ला में किराये के मकान में रहता है. रात में छोटू कुमार ट्रेन से अपने घर चला गया. मृत युवक के साथी सन्नी कुमार ने घटना के संदर्भ में पुलिस को बताया कि उसका साथी मृतक नीरज कुमार गुप्ता व एक अन्य दोस्त घर में सो रहे थे. तभी रात्रि लगभग दो बजे आपसी रंजिश के कारण एक युवक ने उसके साथी युवक नीरज कुमार गुप्ता को गोली मार कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद वे लोग घायल मित्र नीरज को अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक युवक के साथियों ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को गोली मारने वाले आरोपित युवक का नाम भी बताया है. घटना के बाद विधि विज्ञान प्रयोग शाला से एफएसएल की टीम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और मृतक युवक के शव को देखा. वहीं घटनास्थल पर पहुंच कर भी जांच की.
परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
युवक नीरज कुमार गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की सूचना मिलते ही अररिया आरएस से बड़ी संख्या में मृतक के परिजन व स्थानीय लोग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की जानकारी मिलते ही अररिया उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, विजय कुमार गुप्ता, ईश्वर कुमार गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिप उपा अध्यक्ष शंभु साह सहित अन्य अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचे. बताया जाता है कि मृतक युवक नीरज कुमार गुप्ता अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. वह भाई में अकेला था दो बहन है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.भाई ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
अररिया. मृतक के भाई ईश्वर गुप्ता ने बताया कि देर रात करीब दो बजे मेरे भाई को उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने वाला आरा का रहने वाला है जो जोगबनी में कैंटीन चलाता है. जबकि नीरज कोल्ड ड्रिंक्स के एजेंसी में काम करता था. वह जोगबनी कलेक्शन करने आया था. कुछ दिन पूर्व आरा के रहने वाला युवक से बहस हुई थी. शनिवार को सब खाना खाकर वहीं सो गया था. इसके बाद रात में गोली मार हत्या कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
