व्यवसायी के दुकान से 45 हजार की चोरी

पुलिस कर रही मामले की जांच

By PRAPHULL BHARTI | November 29, 2025 8:25 PM

फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के परवाहा हाट स्थित एक चावल व्यवसायी के दुकान में चोरी कर मौके से फरार हो गया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि व्यवसायी मुकेश केसरी उर्फ बम केसरी का परवाहा हाट में दुकान है. दुकान पर रखा गल्ला लेकर वहां दे फरार हो गया. हालांकि तुरंत व्यवसायी भी अपने दुकान पर पहुंच गये. गल्ला चोरी हो जाने का हो-हल्ला किया. व्यवसायी के हो-हल्ला करने पर आसपास के दुकानदार दुकान पर पहुंचे. पीड़ित व्यवसायी ने मौजूद लोगों को बताया कि उक्त चोरी हुए गल्ला में लगभग 45 हजार रुपये नकद राशि के अलावा, कांपी व बाइक की चाबी सहित अन्य आवश्यक कागजात भी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना की जांचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है