30 महिलाओं को मशरूम उत्पादन का मिलेगा प्रशिक्षण

एसबीआइ बैंक में नहीं है खाता तो वहां खुलवा लें

By PRAPHULL BHARTI | November 12, 2025 8:48 PM

अररिया. एसबीआइ आरसेटी अररिया में बुधवार को 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया. जिसमें करीब 30 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम के साथ साथ एक सफल उद्यमी बनने के तरीके भी बताए जायेंगे. इसमें कम लागत लगाकर अधिक से अधिक मुनाफा कैसे कमाया जाएगा. साथ कई अन्य जानकारियां दी जाएगी. निदेशक किशोर कुमार यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिया कि जिनका खाता एसबीआइ बैंक में नहीं है वो जल्द से जल्द खुलवा लें. ताकि ऋण आवेदन को स्वीकृति दिलाने में आसानी होगी. मौकै पर संकाय शशांक शेखर, राम मोहन झा, दीनदयाल कुमार, रिशु कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है