मक्का व्यवसायी से तीन लाख 10 हजार की लूट

मक्का बेच कर लौट रहा था व्यवसायी

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 23, 2025 7:38 PM

पलासी. प्रखंड के कलियागंज व बरदबट्टा मार्ग स्थित पैक्स गोदाम चौरी के समीप बाइक सवार मक्का व्यवसायी से 03 लाख 10 हजार रुपये लूट लिये. इस घटना को लेकर मक्का व्यवसायी गयाधर मांझी उर्फ गोबरा गांव बेनी ग्यासपुर ने दो अपराधियों के विरुद्ध पलासी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फुलबड़िया के व्यवसायी के पास मक्का की बिक्री की थी. बुधवार को कलियागंज मवेशी बाजार के समीप मुझे तीन लाख 10 हजार रुपये दिया. उस रुपये को बाइक की डिक्की में रखकर वापस आ रहे थे. इस क्रम में जब चौरी पैक्स गोदाम ईंट भट्टा के समीप पहुंचे तो पीछे से अपाची बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी हल्ला करने लगे कि बकरी को ठोकर मार कर क्यों भाग रहे हो, यह सुनकर जैसे ही अपनी बाइक को धीमा किये कि पॉकेट से मोबाइल छीनने लगा. वे अपने बाइक से उतरे तो अपराधियों ने बाइक की चाबी निकाल ली और डिक्की में पैर से मारकर डिक्की तोड़ दिया और तीन लाख 10 हजार रुपये लेकर भाग गये. पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है