अलग-अलग जगहों से 16 शराबी गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने जिले के अलग-अलग जगहों से शराब पीने के आरोप में 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.

By PRAPHULL BHARTI | November 4, 2025 7:15 PM

अररिया. उत्पाद विभाग ने जिले के अलग-अलग जगहों से शराब पीने के आरोप में 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, शिवपुरी, बिन टोला, ओमनगर, नरपतगंज के बंगाली टोला, कुआड़ी जांच चौकी, सोनामनी जांच चौकी, जोगबनी जांच चौकी, फुलकाहा व सिकटी जांच चौकी से जांच के दौरान 16 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपित की मेडिकल जांच करायी गयी. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है