उत्तराखंड में फैक्टरी में विस्फोट, बिहार के अररिया निवासी समेत दो की मौत

कोटद्वार: उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले की एक फैक्टरी में विस्फोट होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये. कोटद्वार थाने के प्रभारी (एसएचओ) मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोटद्वार तहसील के जशोधरपुर औद्योगिक इलाके में स्थित पीएल स्टील प्रा. लि. में मंगलवार को एक स्टील के बक्से को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 4:24 PM

कोटद्वार: उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले की एक फैक्टरी में विस्फोट होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये. कोटद्वार थाने के प्रभारी (एसएचओ) मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोटद्वार तहसील के जशोधरपुर औद्योगिक इलाके में स्थित पीएल स्टील प्रा. लि. में मंगलवार को एक स्टील के बक्से को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा लेकिन उसमें विस्फोट हो गया.

उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गैस सिलंडेर के पास खड़े तीन अन्य जख्मी हो गये. रतूड़ी ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के अररिया निवासी अफरोज (27) और उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी रानी सिंह (24) के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा कि घायलों को नजदीकी शहर नजीबाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएचओ ने बताया कि जांच चल रही है और पता लगाया जा रहा है कि क्या फैक्टरी मालिक की ओर से कोई चूक हुई है जिस वजह से विस्फोट हुआ है.