राजकीय आइटीआइ में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, 36 अभ्यर्थियों का चयन

अहमदाबाद स्थित मारुती सुजूकी कंपनी में 25300 रुपये प्रतिमाह सीटीसी पर करेंगे योगदान

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 10, 2025 9:04 PM

फारबिसगंज. राजकीय आइटीआइ में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. सभी चयनित अभ्यर्थी अहमदाबाद स्थित मारुती सुजूकी की कंपनी में 25300 प्रतिमाह सीटीसी पर योगदान करेंगे. यह प्लेसमेंट संस्थान में संचालित नियमित रोजगार प्रयासों की शृंखला के अंतर्गत आयोजित किया गया. प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य जिले के दूर-दराज़ इलाकों के छात्रों तक भी रोजगार के अवसर सरलता से पहुंचाना है, ताकि आइटीआइ के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को अपने ही क्षेत्र में बेहतर भविष्य मिल सके. चयनित अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की. भविष्य में भी ऐसे अवसर उपलब्ध कराने की अपेक्षा जताई. मौके पर संस्थान के मुख्य अनुदेशक चंद्रशेखर गुप्ता, अनुदेशक प्रतिभा, पूजा, सुशील सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है