प्रखंड स्तरीय क्विज व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया दमखम

बीआरसी कुर्साकांटा में आयोजन

By PRAPHULL BHARTI | December 10, 2025 8:42 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का आयोजन बीआरसी कुर्साकांटा में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के देवकृष्ण झा ने बताया कि कार्यक्रम में वर्ग 05 से प्लस टू तक के छात्र शामिल थे. इसमें यूएमएस सिझुआ के वर्ग अष्टम के छात्र मनीष कुमार मोनू प्रथम स्थान, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कमलदाहा के वर्ग नवम के छात्र दीपक कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में यूएमएस हरिरा के वर्ग सप्तम की ट्विंकल कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डोरिया के वर्ग दशम के सौरभ कुमार, यूएमएस मधुबनी के वर्ग अष्टम के संदीप कुमार, प्लस टू हाइस्कूल कुर्साकांटा के 12 वीं के छात्र अविनाश कुमार,आदर्श मध्य विद्यालय कुआड़ी के वर्ग सप्तम के आर्यन कुमार, यूएमएस मेघा के वर्ग पंचम के साक्षी कुमारी वर्ग पंचम के ही सरस्वती कुमारी ने अच्छा प्रदर्शन कर जिला स्तरीय सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है