मंडल कारा में बंदियों को अधिकारों की दी गयी जानकारी

बिहार मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 10, 2025 9:04 PM

अररिया. बिहार मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर बुधवार को अररिया मंडल कारा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस व बिहार मानवाधिकार आयोग के 17वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंडल कारा अधीक्षक सुजीत कुमार झा, यातायात डीएसपी फखरे आलम, सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, एलएडीसीएस चीफ विनय ठाकुर, डिप्टी एलएडीसीएस सोहन लाल ठाकुर, असिस्टटेंट एलएडीसीएस अरुणेश गौरव, प्रभारी उपाधीक्षक रविकेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंडल कारा अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने कारा में संसीमित बंदियों को मानवाधिकारों के संरक्षण व संवर्धन के लिए बंदियों को उनके अधिकारों व विधिक जागरूकता संबंधी जानकारी दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया द्वारा भेजे गये एलएडीसीएस ने गरीब बंदियों को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए अधिवक्ता की सुविधा व जुर्माना नहीं चुकाने वाले बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से आर्थिक मदद की सुविधा के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार, लिपिक शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार मिश्र, प्रोग्रामर सुभाष कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है