शराब लेकर आ रहे बाइक सवार तस्कर ने वृद्ध को मारी ठोकर, मौत

आक्रोशित भीड़ ने पकड़कर की दोनों बाइक सवार की पिटाई

By PRAPHULL BHARTI | December 10, 2025 11:41 PM

नरपतगंज. थाना क्षेत्र के पोसदाहा स्थित भंगहा वितरणी नहर के पास बुधवार को शराब तस्कर के बाइक की ठोकर से एक वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं घटना के बाद बाइक सवार दो तस्करों की आक्रोशित लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नरपतगंज पुलिस ने घटना स्थल से दोनों बाइक सवार तस्कर को हिरासत में ले लिया. शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक व तीन बोतल नेपाली शराब बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद शराब बिखर गयी थी. पुलिस के पहुंचने से पूर्व भीड़ में शामिल लोग शराब लेकर फरार हो गये. मृतक पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी 65 वर्षीय खूटन सदा, पिता ढक्कन सादा हैं. वहीं गिरफ्तार तस्कर फुलकाहा निवासी पिंटू कुमार व कन्हैली निवासी मुकेश कुमार बताया जा रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया गया है. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक व दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है