अबतक दो हजार स्कूली बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन

बॉर्डर यूनिटी रन को लेकर कमांडेंट ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | December 10, 2025 11:39 PM

जोगबनी. आगामी 13 दिसंबर को जोगबनी में होने वाले कार्यक्रम “बॉर्डर यूनिटी रन ” की तैयारी को लेकर बुधवार को एसएसबी, पुलिस, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों व विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता 56 वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने सभी से सहयोग व सुझाव की अपील की. कमांडेंट ने बताया कि अब तक करीब 2000 स्कूल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मैराथन के लिए अलग-अलग आयु वर्ग की विभिन्न कैटेगरी बनायी गयी है. कक्षा 5-6 , 7-8, 9- 10 वीं, 11-12 वर्ग की कैटेगरी है. वहीं आयु वर्ग में 18-35, 36-50, 51- 60 वर्ष. सभी कैटेगरी के लिए विभिन्न समय अंतराल पर रन आयोजित की जाएगी. इसके बाद एसएसबी व पुलिस के जवान भी रन में हिस्सा लेंगे. बताया की उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार किए जाएंगे. वहीं डिफेंस से बाहर के प्रतिभागियों में सबसे अच्छे धावक क्रमश: पुरुष व महिला को 2500 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. बैठक के बाद अधिकारियों ने पूरे रूट का निरीक्षण किया. रन की शुरुआत जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर से ग्रुप-वाइज की जाएगी. मौके पर डीआइजी मेडिकल, कमांडेंट मेडिकल, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, जोगबनी कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, सिटी मैनेजर सफी अहमद, भाजपा जिला प्रवक्ता कुंदन पोद्दार, पवन सिंह, जावेद खान, प्रभात सिंह, अमित सिंह, नीरज साह, उज्ज्वल पोद्दार, मो बद्दू, वार्ड पार्षद रियाजुद्दीन, निसार, मो मोइन, नीता सिन्हा व जागरण कल्याण भारती के सदस्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है