झारखंड का जलवा, सुपर स्पीड खो-खो में लड़कों ने जीता सिल्वर, लड़कियां भी चमकी
Jharkhand Kho Kho Team Wins:झारखंड की खो-खो टीमों ने गुरुग्राम में कमाल कर दिया है. दूसरी सीनियर नेशनल सुपर स्पीड खो-खो प्रतियोगिता में लड़कों ने हरियाणा को हराकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि लड़कियों ने दिल्ली को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. बिप्लब महतो और प्रीति कुमारी बेस्ट रनर चुने गए. जानिए कैसे झारखंड ने रचा यह नया इतिहास.
Jharkhand Kho-Kho Team Wins: हरियाणा के गुरुग्राम में 9 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित दूसरी सीनियर नेशनल सुपर स्पीड खो-खो प्रतियोगिता (Senior National Super Kho-Kho Championship) में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड की लड़कों की टीम ने सिल्वर मेडल और लड़कियों की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. यह टूर्नामेंट सुपर स्पीड खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (Super Speed Kho-Kho Federation of India) की देखरेख में हरियाणा राज्य संघ द्वारा आयोजित किया गया था.
रोमांचक मुकाबले में हरियाणा और दिल्ली को हराया
सिल्वर मेडल के लिए हुए कड़े मुकाबले में झारखंड के लड़कों की टीम ने हरियाणा को हराया. फाइनल जैसे इस संघर्षपूर्ण मैच में झारखंड ने हरियाणा को 27-22 अंकों से मात दी और चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं, लड़कियों के वर्ग में भी झारखंड की टीम पीछे नहीं रही. उन्होंने नई दिल्ली की टीम को 21-16 अंकों से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. झारखंड की लड़कियों ने लगातार दूसरे साल मेडल जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है.
बिप्लब और प्रीति बने बेस्ट रनर
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए झारखंड के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी मिले. लड़कों की टीम के बिप्लब महतो को ‘बेस्ट रनर’ का खिताब दिया गया. वहीं, लड़कियों के वर्ग में प्रीति कुमारी को ‘बेस्ट रनर’ चुना गया. इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया.
इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
झारखंड की इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. लड़कों की टीम की ओर से कप्तान शिवम नायक, उपकप्तान बिप्लब महतो, राजवीर कुमार, सौरभ कुमार और कुलदीप महतो ने बेहतरीन खेल दिखाया. वहीं, लड़कियों की टीम में कप्तान प्रीति कुमारी, उपकप्तान सृष्टि कुजूर, पूजा कुमारी, अनुप्रिया उरांव, रीतिका कुमारी, बिंदिया मांझी और ऋचा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया.
संघ और अधिकारियों ने दी बधाई
इस बड़ी उपलब्धि पर झारखंड राज्य सुपर स्पीड खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय झा, महासचिव विवेक कुमार और संरक्षक सजल बनर्जी समेत कई अधिकारियों ने टीम को बधाई दी है. संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय झा ने कृषि निदेशालय के प्रेम भगत को विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराई थी. इस मौके पर संघ के अन्य पदाधिकारी जैसे नीतीश कुमार साहू, भरत कुमार, सहजाद कुरैशी और कोच संजय कुमार ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: भारत को लगा झटका, वाशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर, इस युवा ऑलराउंडर की हुई एंट्री
Ind vs NZ 1st ODI: कोहली के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, 4 विकेट से जीता भारत
