इक्वाडोर को हराकर अमेरिका कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में

सीएटल : क्लाइंट डेम्प्से के गोल की मदद से अमेरिका ने तनावपूर्ण मुकाबले में इक्वाडोर को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबाल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. डेम्प्से ने तीसरे मैच में अपना तीसरा गोल दागा. इससे पहले लास एंजीलिस गैलेक्सी के फारवर्ड जियासी जारदेस ने 65वें मिनट में पहला गोल किया.... माइकल अरोयो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 4:05 PM

सीएटल : क्लाइंट डेम्प्से के गोल की मदद से अमेरिका ने तनावपूर्ण मुकाबले में इक्वाडोर को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबाल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. डेम्प्से ने तीसरे मैच में अपना तीसरा गोल दागा. इससे पहले लास एंजीलिस गैलेक्सी के फारवर्ड जियासी जारदेस ने 65वें मिनट में पहला गोल किया.

माइकल अरोयो ने इक्वाडोर के लिये 74वें मिनट में बराबरी का गोल दागा लेकिन अमेरिका ने डेम्प्से के गोल के दम पर जीत दर्ज की. अब उसका सामना अर्जेटीना से वेनेजुएला से होगा.