आरपीएफ ने आनंद विहार ट्रेन से नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू

घर से भागकर भागलपुर स्टेशन में गोरखपुर जाने के लिये ट्रेन ली थी

By ABDHESH SINGH | December 22, 2025 8:28 PM

बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात आरपीएफ बरहरवा के उप निरीक्षक सुरेश पासवान और मंथन संस्थान की अंशु मालाकार ने आनंद विहार एक्सप्रेस (13430) से एक नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उक्त ट्रेन के एक पैसेंजर ने जानकारी दी थी कि ट्रेन के एस-3 कोच में एक नाबालिग लड़की अकेले इधर-उधर घूम रही है. सूचना मिलने पर जब ट्रेन बरहरवा स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुये उक्त नाबालिग लड़की को ट्रेन से उतारा और उससे पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में लड़की ने बताया कि वह बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. उसकी मां की मृत्यु बचपन में ही हो गयी है तथा उसके पिता बाहर में मजदूरी करते हैं. इसीलिये वह अपने नानी के घर रहती है. वह गोरखपुर के किसी लड़के से प्यार करती है, जिसके कारण उसकी मामी से उसका झगड़ा हो गया और वह घर से भागकर भागलपुर स्टेशन में गोरखपुर जाने के लिये ट्रेन ली थी. किंतु, गलती से वह गलत ट्रेन में बैठ गयी. इसके बाद आरपीएफ ने उसे बाल संरक्षण मंथन की अंशु मालाकार को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है