तीन बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन निकी लाउडा का निधन

वियना : महान फार्मूला वन ड्राइवर निकी लाउडा का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने ऑस्ट्रियाई मीडिया को जारी बयान में यह जानकारी दी.... बयान में कहा गया, भारी मन से हम यह सूचित करते हैं कि हमारे चहेते निकी का सोमवार को निधन हो गया. फेफड़े के प्रत्यारोप ऑपरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 3:19 PM

वियना : महान फार्मूला वन ड्राइवर निकी लाउडा का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने ऑस्ट्रियाई मीडिया को जारी बयान में यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया, भारी मन से हम यह सूचित करते हैं कि हमारे चहेते निकी का सोमवार को निधन हो गया. फेफड़े के प्रत्यारोप ऑपरेशन के आठ महीने बाद उन्होंने आखिरी सांस ली. लाउडा ने तीन बार फार्मूला वन ड्राइवर्स विश्व चैम्पियनशिप जीती. उन्होंने 1975 और 1977 में फेरारी और 1984 में मैकलारेन के साथ खिताब जीता.