पीवी सिंधु एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में, जापान की अकाने यामागुची को सीधे सेट्स में हराया

जकार्ता/पालेमबांग : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में 21-18, 21-19 से हरा दिया.... इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स 2018 के दूसरे दिन भारत की इस कूल बैडमिंटन खिलाड़ी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2018 9:29 AM

जकार्ता/पालेमबांग : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में 21-18, 21-19 से हरा दिया.

इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स 2018 के दूसरे दिन भारत की इस कूल बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. दूसरे गेम में मिड-ब्रेक में पिछड़ने के बाद सिंधु ने वापसी की और अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

इसे भी पढ़ें : स्मार्टफोन की मदद से पूनिया ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

पहले सेट में बढ़त बनाने वाली सिंधु दूसरे सेट में एक समय जापान की यामागुची से 11-10 से पिछड़ गयी थी, लेकिन उन्होंने बाद में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी यामागुची को कई गलतियां करने के लिए मजबूर किया और अंतत: जीत भारत की झोली में डाल दी.