इस चैंपियन खिलाड़ी की कार दुर्घटना में मौत

नैरोबी : विश्व चैम्पियनशिप 2015 में 400 मीटर बाधा दौड़ के चैम्पियन कीनियाई एथलीट निकोलस बेट की उनके घर के निकट कार दुर्घटना में मौत हो गई.... पुलिस अधिकारी पैट्रिक वाम्बानी ने कहा , उनकी कार एक अवरोधक से टकराकर पलट गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 28 बरस के बेट ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 3:43 PM

नैरोबी : विश्व चैम्पियनशिप 2015 में 400 मीटर बाधा दौड़ के चैम्पियन कीनियाई एथलीट निकोलस बेट की उनके घर के निकट कार दुर्घटना में मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी पैट्रिक वाम्बानी ने कहा , उनकी कार एक अवरोधक से टकराकर पलट गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

28 बरस के बेट ने बीजिंग में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.उसके बाद से हालांकि वह फार्म हासिल करने के लिये जूझते रहे. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने उनकी मौत पर दुख जताया है.