Hockey Asia Cup: टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Hockey Asia Cup: हॉकी इंडिया ने एशिया कप 2025 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की. हरमनप्रीत सिंह करेंगे कप्तानी, भारत 29 अगस्त को चीन से करेगा आगाज.

By Aditya Kumar Varshney | August 20, 2025 3:30 PM

Hockey Asia Cup: हॉकी इंडिया ने आज यानी 20 अगस्त को बिहार के राजगीर में होने वाले मेंस एशिया कप 2025 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान किया. यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक हाल ही में बने राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को ग्रुप-ए में जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 29 अगस्त को चीन के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद 31 अगस्त को जापान और 1 सितंबर को कजाकिस्तान से भिड़ेगी. इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, जबकि टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार संतुलन देखने को मिलता है.

गोलकीपिंग और डिफेंस को मिली मजबूती

भारतीय टीम के गोलपोस्ट की जिम्मेदारी इस बार भी भरोसेमंद कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा के कंधों पर होगी. दोनों गोलकीपर इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में लगातार भरोसेमंद प्रदर्शन कर चुके हैं और टीम की बैकबोन माने जाते हैं. डिफेंस यूनिट की अगुवाई कप्तान हरमनप्रीत सिंह करेंगे. उनके साथ अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह शामिल किए गए हैं. ये खिलाड़ी न केवल विपक्षी टीम के अटैक को रोकने में माहिर हैं, बल्कि पेनाल्टी कॉर्नर को बदलने और तेज काउंटर अटैक करने में भी सक्षम हैं.

मिडफील्ड और अटैक में दमदार लाइनअप

भारतीय मिडफील्ड हमेशा से टीम की रीढ़ माना जाता है और इस बार भी चयनकर्ताओं ने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मेल तैयार किया है. मिडफील्ड की जिम्मेदारी मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, राजिंदर सिंह और राज कुमार पाल जैसे दमदार खिलाड़ियों को दी गई है. ये खिलाड़ी खेल की रफ्तार को नियंत्रित करने और सटीक पासिंग से टीम के आक्रामक खेल को मजबूती देने के लिए जाने जाते हैं. वहीं फॉरवर्ड लाइन की अगुवाई अनुभवी स्ट्राइकर मनदीप सिंह करेंगे. उनके साथ अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह को शामिल किया गया है. यह अटैकिंग यूनिट किसी भी विपक्षी डिफेंस को चीरने की क्षमता रखती है और टूर्नामेंट में भारत के लिए गोल बरसाने की उम्मीद इन खिलाड़ियों से रहेगी.

कोच क्रेग फुल्टन का बड़ा बयान

टीम की घोषणा के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “हमने एक ऐसी टीम चुनी है जिसे पता है कि दबाव वाली परिस्थितियों में कैसे खेलना है. एशिया कप हमारे लिए बेहद अहम है क्योंकि वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन दांव पर है. इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जिनमें धैर्य और प्रदर्शन का संतुलन हो. मुझे इस टीम के अनुभव और क्वालिटी पर पूरा भरोसा है.”

उन्होंने आगे कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका टीमवर्क है. कोच का मानना है कि इस बार भारत के पास हर विभाग में मजबूत खिलाड़ी हैं और यही संतुलन टीम को टूर्नामेंट में आगे तक ले जाएगा.

एशिया कप में हॉकी के लिए भारतीय टीमः

गोलकीपर : सूरज करकेरा, कृशन बी पाठक

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास , जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह

मिडफील्ड : मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह

फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह

रिजर्व खिलाड़ी : नीलम संजीप सेस और सेल्वम कार्ति

ये भी पढ़ें-

ICC Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, महेश के पीछे कर महाराज बने बादशाह

व्हाट्सऐप कर देता… , युजवेंद्र चहल के टी शर्ट विवाद पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

एशेज में कौन बनेगा विजेता? ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी; 3-2 से इस टीम को बताया फेवरेट