WPL 2026: हरमनप्रीत और साइवर ब्रंट के क्लब में इस खिलाड़ी की एंट्री, जानें क्या है यूपी से कनेक्शन?
WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लेनिंग ने डब्ल्यूपीएल इतिहास में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. नैट साइवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर के बाद वो ऐसा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं. लेनिंग ने अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 54 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया और सबसे ज्यादा फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की.
WPL 2026 में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. बुधवार (14 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलते हुए उन्होंने WPL में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. खास बात ये है कि लेनिंग ने ये उपलब्धि अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ ही हासिल की. पिछले तीन सीजन तक वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेली थीं और हर बार टीम को फाइनल तक लेकर गई थीं, लेकिन इस बार वो यूपी की जर्सी में खेल रही हैं और अपने बल्ले से खूब रन बरसा रही हैं. लेनिंग अब WPL के इतिहास में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाली सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं.
पुरानी टीम के खिलाफ बरसे लेनिंग के रन
अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए मेग लेनिंग का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने अपनी टीम की पारी को संभाला और सबसे ज्यादा स्कोर किया. लेनिंग ने 38 बॉल्स का सामना करते हुए 54 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक शानदार छक्का निकला. उनका स्ट्राइक रेट 142.11 का रहा. हालांकि बाकी बैटर स्ट्रगल करते दिखे, लेकिन लेनिंग ने एक छोर संभाले रखा. ये उनकी इस सीजन की पहली फिफ्टी भी थी. उनकी इस पारी की बदौलत ही यूपी वॉरियर्स एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.
साइवर ब्रंट और हरमनप्रीत के क्लब में एंट्री
इस माइलस्टोन के साथ ही मेग लेनिंग ने मुंबई इंडियंस (MI) की स्टार खिलाड़ी नैट साइवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर के एलीट क्लब में एंट्री मार ली है. अब वो डब्ल्यूपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो लेनिंग ने 30 मैचों की 30 पारियों में 1050 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 38.88 और स्ट्राइक रेट 125.74 का रहा है. वहीं इस लिस्ट में सबसे ऊपर नैट साइवर ब्रंट हैं जिन्होंने 31 मैचों में 1101 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं जिनके नाम 30 मैचों में 1016 रन हैं.
| रैंक | खिलाड़ी | टीम | मैच | रन | औसत | स्ट्राइक रेट | 50+ स्कोर | बेस्ट स्कोर |
| 1 | नैट सीवर-ब्रंट | मुंबई इंडियंस | 31 | 1,101 | 45.87 | 142.73 | 9 | 80* |
| 2 | मेग लेनिंग | यूपी वॉरियर्स | 30 | 1,050 | 38.88 | 125.74 | 10 | 92 |
| 3 | हरमनप्रीत कौर | मुंबई इंडियंस | 30 | 1,016 | 46.18 | 146.18 | 10 | 95* |
सबसे ज्यादा फिफ्टी का रिकॉर्ड हुआ बराबर
सिर्फ रन ही नहीं, लेनिंग ने फिफ्टी लगाने के मामले में भी बड़ा रिकॉर्ड बराबर कर लिया है. WPL इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब तक हरमनप्रीत कौर के नाम था, लेकिन अब लेनिंग भी उनके बराबर आ गई हैं. दोनों के नाम अब 10-10 अर्धशतक हो गए हैं. लेनिंग का डब्ल्यूपीएल में बेस्ट स्कोर 92 रन है. इस सीजन की बात करें तो उन्होंने अब तक तीन पारियों में 98 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एवरेज लगभग 32 का रहा है. वो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रही हैं और उनकी फॉर्म यूपी वॉरियर्स के लिए काफी अहम है.
यूपी की लगातार तीसरी हार
बात यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच की करें तो इस मुकाबले को दिल्ली ने 7 विकेट से जीतकर WPL 2026 की पहली जीत हासिल की है. इसके साथ ही यूपी की टीम कप्तान मेग लेनिंग की कप्तानी में प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. अब तक टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही हार का सामना किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रन 8 विकेट खोकर बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 158 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: UPW vs DC का मुकाबला, जानें किसने जीता टॉस और कैसी है प्लेइंग XI?
KL Rahul की सीटी: सैकड़ा मारते ही मारी सीटी, आथिया या बेटी किसके लिए?
