महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया टीम से बाहर, देखें लिस्ट
Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है. हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान बनीं, जबकि शेफाली वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया.
Women’s World Cup 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की भूमिका स्मृति मंधाना निभाएंगी. चयनकर्ताओं ने इस बार टीम कॉम्बिनेशन पर विशेष ध्यान दिया है और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया है. हालांकि, इस स्क्वॉड से सबसे चौंकाने वाला फैसला स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को बाहर करना रहा.
शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह
भारतीय टीम की आक्रामक ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वर्ल्ड कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली है. इंग्लैंड दौरे और ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ उनकी हालिया असफल पारियों ने चयनकर्ताओं को निराश किया. इंग्लैंड के खिलाफ शेफाली केवल 3, 47, 31 और 75 रन ही बना सकीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ उनका स्कोर 3, 3 और 41 रहा. लगातार अस्थिर प्रदर्शन के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. दूसरी ओर, स्मृति मंधाना और युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल की जोड़ी ने शानदार लय दिखाई और कई मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई. इसी वजह से चयनकर्ताओं ने इस जोड़ी पर भरोसा जताया है.
अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संगम
इस बार के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ियों और युवा चेहरों का बेहतरीन मिश्रण तैयार किया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे. वहीं, नई प्रतिभाएं जैसे प्रतिका रावल और क्रांति गौड़ टीम में नई ऊर्जा लेकर आएंगी. गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी के कंधों पर होगी, जबकि राधा यादव और स्नेह राणा जैसे ऑलराउंडर्स टीम को गहराई प्रदान करेंगे. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया को सौंपी गई है.
भारतीय टीम का लक्ष्य
भारत की महिला टीम पिछले कुछ वर्षों से लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्ड कप 2017 और 2022 में भारत उपविजेता रहा था, लेकिन खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. इस बार घरेलू परिस्थितियों का लाभ भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है. चयनित स्क्वॉड में बैटिंग लाइनअप संतुलित है, वहीं गेंदबाजी भी अनुभव और नई धार दोनों से लैस दिख रही है. टीम का लक्ष्य न केवल फाइनल तक पहुँचना होगा बल्कि पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम करना भी होगा.
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी की टीम में वापसी
‘…में सफल बनाएगा’, एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात
