Women World Cup 2025: कब और कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला, जानें डिटेल
Women World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 3 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. जानें मैच का समय, प्रसारण की जानकारी, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें.
Women World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 अब अपने अंतिम चरण में है और टूर्नामेंट का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. इस विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच 30 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे किया जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच किसी फाइनल से कम नहीं है क्योंकि इसमें दो विश्व की सबसे दमदार टीमें आमने-सामने होंगी. भारत के लिए यह मौका है अपनी पुरानी हार का बदला लेने का, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी बादशाहत बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा.
कब और कहां देखें लाइव मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह बड़ा मुकाबला 30 अक्टूबर, गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. टीवी दर्शकों के लिए इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगा. वहीं, ऑनलाइन दर्शक इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव देख सकते हैं.
देशभर के क्रिकेट फैंस इस सेमीफाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि विजेता टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी, जहां उसका सामना इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका में से किसी एक से होगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन स्पिनरों को भी यहां मदद मिल सकती है, जो भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार फॉर्म, भारत की उम्मीदें कायम
महिला वर्ल्ड कप 2025 में अब तक ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने ग्रुप स्टेज में खेले गए सात में से छह मुकाबलों में जीत हासिल की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हर विभाग में बेहतरीन संतुलन दिखाया है एलिसा हीली की कप्तानी, एलिसे पेरी का अनुभव, और बेथ मूनी की स्थिर बल्लेबाजी ने टीम को अजेय बनाया हुआ है.
दूसरी ओर, भारतीय टीम ने मिश्रित प्रदर्शन किया है. उसने सात में से तीन मैच जीते और तीन में हार झेली, जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि, सेमीफाइनल में पहुंचकर हरमनप्रीत कौर की टीम ने यह साबित कर दिया कि अगर दिन उनका रहा, तो भारत किसी भी टीम को मात दे सकता है. स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ियों से उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं.
IND W vs AUS W हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 60 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 49 मैच जीते, जबकि भारत सिर्फ 11 मुकाबलों में जीत दर्ज कर सका है. वहीं महिला वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 14 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 11 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है.
हालांकि, इतिहास में एक पल ऐसा भी आया जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट में पछाड़ा था. साल 2017 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने 171 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. वह याद आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में ताजा है. भारतीय टीम उसी जज़्बे और जुनून के साथ इस बार भी मैदान में उतरना चाहेगी.
भारत का स्क्वाड:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी और क्रांति गौड़.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:- एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल और जॉर्जिया वेयरहैम.
ये भी पढ़ें-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच पर बारिश का खतरा! जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
वह ठीक हैं और बात भी… कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
