बारिश ने बिगाड़ा खेल, PAK W vs ENG W का वर्ल्ड कप मैच रद्द, पाकिस्तान का खाता खुला

Women World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कोलंबो में खेला गया पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इंग्लैंड ने 31 ओवर में 133 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने 34 रन बिना नुकसान के बनाए थे. मैच रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले, जबकि पाकिस्तान की सेमीफाइनल उम्मीदों को झटका लगा.

By Aditya Kumar Varshney | October 16, 2025 6:55 AM

Women World Cup 2025: श्रीलंका के कोलंबो में चल रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) में बुधवार को एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK W vs ENG W) के बीच खेला गया मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ. लगातार बारिश के कारण यह टूर्नामेंट का तीसरा रद्द मैच रहा. पाकिस्तान को इस मैच से एक अंक तो मिल गया, लेकिन उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं.

बारिश ने फिर बिगाड़ा खेल

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप में लगभग हर मैच बारिश से प्रभावित हो रहा है. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन बीच-बीच में बारिश रुक-रुककर खेल में बाधा डालती रही. आखिरी में अंपायरों को मैच को रद्द करना पड़ा क्योंकि मैदान खेलने लायक नहीं बचा था. इससे पहले भी इस मैदान पर दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द किए जा चुके हैं.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, और यह फैसला सही साबित हुआ. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए. फातिमा सना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने इंग्लैंड की चार प्रमुख बल्लेबाजों हीथर नाइट, एमी जोन्स, नट साइवर-ब्रंट और टैमी ब्यूमोंट को आउट किया. सादिया इकबाल ने भी 16 रन देकर 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम 31 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन बना पाई. टीम की ओर से चार्ली डीन (33 रन) और एमिली अर्लट (21 रन) ने थोड़ी देर तक संघर्ष किया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

अच्छी शुरुआत पर बारिश का वार

डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के तहत पाकिस्तान को 31 ओवर में 113 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. टीम की शुरुआत शानदार रही. 6.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 34 रन बना लिए थे. दोनों ओपनर बल्लेबाज आत्मविश्वास से खेल रही थीं और पाकिस्तान जीत की राह पर था. लेकिन तभी बारिश दोबारा शुरू हो गई, जो रुकने का नाम नहीं ले रही थी. काफी देर इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटे गए.

प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान बेहाल

बारिश से मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट का पहला अंक मिला. लेकिन टीम अभी भी अंतिम स्थान (8वें) पर बनी हुई है. पाकिस्तान ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिनमें तीन हारे और एक रद्द हुआ है. दूसरी ओर भारत ने भी 4 मैच खेले हैं, जिनमें 2 जीते और 2 हारे हैं. भारत 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट +0.682 है.वहीं, इंग्लैंड 4 मैचों में 7 अंकों और +1.864 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया भी 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है (नेट रनरेट +1.353), जबकि साउथ अफ्रीका 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, और श्रीलंका पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं.

स्थानटीममैचजीतेहारेरद्दअंकनेट रनरेट
1इंग्लैंड 43017+1.864
2ऑस्ट्रेलिया43017+1.353
3साउथ अफ्रीका 43106+0.974
4भारत 42204+0.682
5न्यूजीलैंड41303-0.245
6बांग्लादेश40222-0.531
7श्रीलंका40222-0.782
8पाकिस्तान40311-1.067

पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका

पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं जीता है. इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाबला जीतना टीम के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि इससे वह सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रह सकती थी. लेकिन लगातार बारिश ने उसकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. अब टीम को अपने बाकी के मैचों में बड़ी जीतें हासिल करनी होंगी, तभी कोई उम्मीद बाकी रहेगी. कप्तान फातिमा सना ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत का स्वाद नहीं मिल सका.

ये भी पढ़ें-

‘खुद ही वनडे से भी संन्यास ले लेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा’, रवि शास्त्री की भविष्यवाणी

Virat Kohli ने ठुकराया RCB का कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट, फ्रेंचाइजी छोड़ने की अफवाह तेज