क्यों वायरल हो रहा गंभीर का ड्रेसिंग रूम वाला पुराना बयान, सरफराज खान को लेकर किए जा रहे दावे

Sarfaraz Khan: दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए की टीम में सरफराज खान का न चुना जाना एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इसे साफ तौर पर गौतम गंभीर से जोड़कर देखा जा रहा है. इस साल की शुरुआत में बिना किसी का नाम लिए गंभीर ने कहा था कि कोई है जो ड्रेसिंग रूम की बातें लीक कर रहा है. अब इससे सरफराज का नाम जोड़ा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि जब तक गंभीर कोच रहेंगे, सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलेगी.

By AmleshNandan Sinha | October 23, 2025 12:41 AM

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ घर में दो चार दिवसीय मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है. चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. ये दोनों मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे. हमेशा की तरह इस बार भी बीसीसीआई के टीम की घोषणा करने के बाद आरोपों का दौर शुरू हो गया. दोनों मैचों में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को टीम में नहीं चुना गया है. सीनियर बल्लेबाज करुण नायर को भी टीम में मौका नहीं दिया गया है, फिर भी ज्यादा हंगामा सरफराज को लेकर मचा हुआ है. चीफ कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है और उनका एक पुराना बयान वायरल हो रहा है. उसमें गंभीर ने जनवरी में बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया था कि ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की जा रही हैं, जो टीम के लिए ठीक नहीं है. Why Gambhir old dressing room statement viral claims made about Sarfaraz Khan

गंभीर ने कभी सरफराज खान का नाम नहीं लिया

अब लोग गौतम गंभीर की ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने के बयान को सरफराज खान से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि गंभीर ने वो बातें सरफराज के लिए कही थीं, क्योंकि सरफराज उस समय टीम के साथ थे और गंभीर को लगता था कि वह ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर लीक करते हैं. एक बार फिर बता दें कि गंभीर ने अपने उस बयान में किसी का नाम नहीं लिया था. कुछ मीडिया हाउस ने उसे सरफराज से जोड़ा था, क्योंकि सरफराज उस समय टीम में नये थे. एक चैनल ने बाद में दावा भी किया था कि गौतम ने सरफराज के लिए ही ये बातें कही हैं, क्योंकि वह टीम के एक सीनियर सदस्य से गंभीर की मन की बात जानना चाहते थे.

टीम से कैसे बाहर हुए सरफराज खान

बीसीसीआई का सरफराज को बाहर रखने का फैसला पूरी तरह से क्रिकेट संबंधी कारणों से हो सकता है. हालांकि, सरफराज भारत के 2024/25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई घटनाओं के केद्र में रहे. उस दौरे के आखिरी टेस्ट की पूर्व संध्या पर, गंभीर ने भारतीय ड्रेसिंग रूम से बातें लीक होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, ‘भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में रहेगा जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे. आपको ड्रेसिंग रूम में सिर्फ प्रदर्शन ही बनाए रखता है. ईमानदार शब्द कहे गए थे और ईमानदारी जरूरी है.’ गंभीर के इस बयान को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पूरी तरह सरफराज खान से जोड़ दिया और साबित करने का प्रयास किया कि सरफराज ही हैं, जो भारतीय ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सबसे पहले लिया था सरफराज का नाम

उस टेस्ट के पहले दिन, 3 जनवरी 2025 को, द ऑस्ट्रेलियन ने एक रिपोर्ट छापी, जिसमें भरत सुंदरेशन ने भारतीय टीम में एक रिजर्व खिलाड़ी के बारे में काफी कुछ लिखा और एक भारतीय क्रिकेटर के हवाले से कहा कि उसे लगता है कि गंभीर मेरे बारे में कुछ कहते हैं. टीम में कोई भी उनसे कुछ नहीं कहता. न कप्तान, न कोच. उन्हें नहीं पता क्या हो रहा है. हालांकि सुंदरेशन ने उस क्रिकेटर का नाम नहीं लिया था. उसी महीने के अंत में, गंभीर ने बीसीसीआई के साथ एक समीक्षा बैठक की. इसके तुरंत बाद, न्यूज24 स्पोर्ट्स ने एक वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें उन्होंने दावा किया कि गंभीर ने ड्रेसिंग रूम लीक के लिए सरफराज को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि, उसके बाद से इस मामले पर कोई खुलासा नहीं हुआ है.

फिर से गंभीर का बयान क्यों है वायरल

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ सरफराज के नहीं चुने के बाद Cricketopia नाम के एक एक्स हैंडल से दावा किया गया कि गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम से बातें लीक होने का आरोप सरफराज पर लगाया था और इसलिए जब तक गंभीर कोच हैं, उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी. पोस्ट में कहा गया, ‘रिपोर्टों में दावा किया गया है कि जनवरी 2025 में, गंभीर ने बीसीसीआई अधिकारियों को बताया कि सरफराज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद उनके ड्रेसिंग रूम में हुए गुस्से का ब्यौरा लीक कर दिया था. बीसीसीआई उनसे नाखुश बताया जा रहा है और जब तक गंभीर मुख्य कोच बने रहेंगे, सरफराज के भारत के लिए खेलने की संभावना कम है.’

ये भी पढ़ें…

दीपावली पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का ‘टीम डिनर’, इस इंडियन रेस्टोरेंट का चखा भोजन, Video

Neeraj Chopra बनें लेफ्टिनेंट कर्नल, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंद ने दी उपाधि, Video

Asia Cup Trophy Controversy: BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग की, ACC चीफ मोहसिन को दी चेतावनी