West Indies vs India, 2nd ODI: अक्षर पटेल के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत सीरीज में 2-0 से आगे

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप (115 रन) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन) के छह छक्के जड़ित अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने दो गेंद शेष रहते मैच दो विकेट से जीत लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 7:06 AM

भारतीय टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की 35 गेंद में पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 64 रन की नाबाद पारी के दम पर दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो गेंद रहते दो विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. भारत ने पहले वनडे में तीन रन से जीत दर्ज की थी.

बेकार गयी शाई होप की तूफानी शतकीय पारी

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप (115 रन) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन) के छह छक्के जड़ित अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही. पर श्रेयस अय्यर (63 रन) और संजू सैमसन (54 रन) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी के बाद पटेल ने अंत में टीम को जीत तक पहुंचाया. पटेल के छक्के से टीम ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर शृंखला जीत ली. उन्होंने 40 रन देकर एक विकेट भी झटका. टीम ने धीमी पिच पर 10 ओवर तक बिना विकेट गंवाये 42 रन बना लिये थे.

Also Read: India vs West Indies: भारत पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं गंवाया एक भी ODI Series, रिकॉर्ड

बारिश की वजह से मैच हुई थोड़ी परेशानी

बारिश की बाधा के बाद 11वें ओवर में भारत ने कप्तान शिखर धवन (13) का विकेट गंवा दिया. रोवमैन शेपर्ड की गेंद पर काइल मेयर्स ने डीप थर्ड मैन पर शानदार कैच लपककर धवन की पारी का अंत किया. टीम ने पहला विकेट 48 रन पर खोया. शुभमन गिल (43 रन, 49 गेंद, पांच चौके) भी कुछ ही देर बाद पवेलियन पहुंच गये. 16वें ओवर में मेयर्स की शार्ट गेंद को जल्दी खेल गये और इसी गेंदबाज को कैच देकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव (09) ने अगले ओवर में अकील हुसैन की पहली गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिये भेजा, यह भारतीय पारी का पहला छक्का था. पर मेयर्स ने 18वें ओवर में सूर्यकुमार को बोल्ड कर भारतीय टीम को 79 रन पर तीसरा झटका दिया.

सैमसन ने भी खेली तूफानी पारी

सैमसन ने आते ही फाइन लेग पर पर चौका लगाया. उन्होंने इसके बाद 20वें और 24वें ओवर में हेडन वॉल्श पर कवर्स के ऊपर और लांग ऑफ पर शानदार छक्के जड़े. सैमसन और श्रेयस अय्यर धीरे धीरे मजबूत साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे. 25 ओवर तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन था. उसे अगले 25 ओवर में 188 रन की दरकार थी. जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा था और इससे निपटने के लिये तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. अय्यर ने इस दौरान 30वें ओवर में मेयर्स की गेंद पर डीप मिडविकेट में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने एक गेंद बाद इस गेंदबाज की धीमी गेंद को उसके ही सिर के ऊपर से छक्के के लिये भेज दिया. सैमसन ने भी खराब गेंद का फायदा उठाते हुए ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़ दिया. इस ओवर में टीम के खाते में 16 रन जुड़े.

छक्का जड़कर अक्षर पटेल ने भारत को जीत दिलाया

अय्यर कुछ ही देर में अल्जारी जोसफ की यॉर्कर पर पगबाधा आउट हुए. हालांकि भारतीय बल्लेबाज ने इस फैसले का रिव्यू लिया लेकिन यह वेस्टइंडीज के पक्ष में रहा. इस तरह अय्यर और सैमसन के बीच 99 की भागीदारी का अंत हुआ. टीम का स्कोर 35 ओवर के बाद चार विकेट पर 187 रन था और आवश्यक रन रेट 8.33 था. सैमसन ने 38वें ओवर में जेडन सील्स की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, पर अगले ओवर में रन आउट हो गये. पटेल ने 41वें, 42वें और 43वें ओवर में छक्के लगाये. दीपक हुड्डा (33 रन) के साथ उन्होंने 51 रन की साझेदारी की. पटेल ने चौथा छक्का 46वें ओवर में लगाया. फिर उन्होंने अगले ओवर में चौका लगाकर 27 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. टीम को जीत के लिये 18 गेंद में 19 रन चाहिए थे और पटेल ने पांचवां छक्का लगाकर दो गेंद रहते टीम को जीत दिला दी.

Next Article

Exit mobile version