वो नशेड़ी पाक क्रिकेटर जो बीवी को बचाने बिना वीजा भारत में कूद गया, कभी कोकीन के लिए तलाक पर था तैयार

Wasim Akram and Huma Mufti: पाकिस्तान के क्रिकेटर वसीम अकरम दुनिया में बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने 19 साल तक पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने साल 1995 में अपनी पहली पत्नी हुमा मुफ्ती से विवाह किया था, लेकिन नशे के चक्कर में हालात ऐसे बिगड़े कि वे उन्हें तलाक देने की सोचने लगे थे. हालांकि उन्हीं हुमा को बचाने के लिए वे भारत में बिना वीजा आ गए थे.

By Anant Narayan Shukla | September 3, 2025 5:23 PM

Wasim Akram and Huma Mufti: 25 अक्टूबर 2009. यह वह समय था, जब भारतीय इतिहास से सबसे डरावने आतंकी हमलों में से एक- मुंबई का 26/11 हो चुका था. कराची से एक हवाई जहाज सिंगापुर की ओर तेजी से उड़ा जा रहा था. यही एयर एंबुलेंस जहाज अचानक चेन्नई में लैंड कर गया. कहा गया कि जहाज में फ्यूल भरना है. लेकिन ईंधन के बारे में कोई बाद में सोचता उसी जहाज से स्ट्रेचर से एक शख्स ने अपनी साथी महिला को तेजी से उतारा और हॉस्पिटल का पता पूछा. पाकिस्तान की फ्लाइट, दोनों लोगों के पास भारत का वीजा नहीं, लेकिन लोगों ने उस इंसान को पहचान लिया और अस्पताल का रास्ता बताया, लेकिन अफसोस उन्हें बचाया नहीं जा सका. ये शख्स थे पाकिस्तान के क्रिकेटर वसीम अकरम और वो महिला थीं उनका पहला प्यार और पहली पत्नी हुमा मुफ्ती

वसीम अकरम क्रिकेट इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उनकी रिवर्स स्विंग की वजह से उन्हें सुल्तान ऑफ स्विंग का खिताब दिया गया था. बीबीसी ने उन्हें बाएं हाथ का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का तमगा दिया था. लेकिन कहते हैं न कि हर महान शख्स की कोई न कोई कमजोरी जरूर होती है. वसीम अकरम की कमजोरी थी- कोकीन. अकरम नशे के आदी थी, वो इसे छोड़ना चाहते थे, लेकिन किसी भी तरह इससे पीछा नहीं छुड़ा पा रहे थे. इसके लिए अपने प्यार को छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था- वह प्यार ही उन्हें छोड़ गया. हालांकि जब वे अपने प्यार- हुमा से मिले तब ऐसा नहीं था. 

पाकिस्तानी पिता और क्रोएशियाई माता की संतान हुमा मुफ्ती 1991 से 1994 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मनोवैज्ञानिक सलाहकार रहीं. उसी दौरान उनकी मुलाकात वसीम अकरम से हुई. वसीम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1993-94 में जब उनकी कप्तानी के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बगावत की थी, तब हुमा ने हर कदम पर उनका साथ दिया. यही वो समय था जब दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और आगे चलकर शादी करने का फैसला किया.

वो नशेड़ी पाक क्रिकेटर जो बीवी को बचाने बिना वीजा भारत में कूद गया, कभी कोकीन के लिए तलाक पर था तैयार 5

वसीम-हुमा की लव स्टोरी और शादी तक का सफर

वसीम अकरम की मुलाकात हुमा से पाकिस्तान के कराची शहर के क्लिफ्टन इलाके में एक पार्टी के दौरान हुई थी. उस समय हुमा 18 साल की थीं और वसीम 20 साल के. पार्टी में दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर एक्सचेंज किए और जल्द ही बात करने लगे. जब भी वसीम कराची आते, तो हुमा से मिलते. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. अभिनेता फखर-ए-आलम से एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान वसीम ने स्वीकार किया कि वह तीन-तीन महीने कराची में सिर्फ हुमा से मिलने के लिए रुकते थे.

उसी बातचीत में वसीम ने बताया कि भले ही दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन कभी किसी ने प्रस्ताव नहीं रखा. 1992 वर्ल्ड कप के दौरान हुमा लंदन में पढ़ाई कर रही थीं. वसीम को चौंकाने के लिए वह अचानक ऑस्ट्रेलिया पहुंच गईं, जहां टूर्नामेंट चल रहा था. वह तीन दिन तक ऑस्ट्रेलिया में रहीं और दोनों ने साथ में डिनर और वॉक का आनंद लिया. एक दिन जब दोनों होटल से बाहर खाने के लिए निकले, तो हुमाका एक करीबी रिश्तेदार उन्हें साथ देख बैठा. 

इसके बाद वसीम ने अपने माता-पिता से बात की और फिर दोनों परिवारों ने शादी पक्की कर दी. वसीम अकरम और हुमा मुफ्ती का निकाह 1995 में लाहौर में हुआ. शादी के अगले ही साल 1996 में उनके घर बड़े बेटे तैमूर का जन्म हुआ. इसके बाद साल 2000 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे अकबर का स्वागत किया. दोनों अपने वैवाहिक जीवन में बेहद खुश और संतुष्ट थे.

वो नशेड़ी पाक क्रिकेटर जो बीवी को बचाने बिना वीजा भारत में कूद गया, कभी कोकीन के लिए तलाक पर था तैयार 6

वसीम का करियर- रिटायरमेंट और बवाल की शुरुआत

वसीम अकरम ने 1984 में डेब्यू किया था और अपने करियर में 104 टेस्ट और 356 वनडे खेले. सभी प्रारूपों में उन्होंने 460 मैचों में 926 विकेट झटके. 1992 वर्ल्ड कप जिताने के बाद अकरम ने 2003 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन संन्यास के बाद हालात बदल गए. प्रतियोगिता के रोमांच से बचने के लिए किसी और चीज की चाहत में वे नशे के शिकार हो गए. उन्होंने बेइंतहा तरीके से कोकीन का उपयोग करना शुरू कर दिया. 

अपनी किताब सुल्तान: अ मेमॉयर में वसीम ने लिखा है, “सबसे मुश्किल दौर वह था जब मुझे कोकीन की लत लग गई. इसकी शुरुआत इंग्लैंड की एक पार्टी से हुई, जहाँ किसी ने मुझे कोकीन लेने की पेशकश की. धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल इतना बढ़ गया कि मुझे लगा काम करने के लिए भी इसकी जरूरत है. इस लत ने मुझे अस्थिर और झूठा बना दिया. इस दौरान हुमा अक्सर अकेलापन महसूस करती थी. वह कई बार कहती कि कराची जाकर अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ रहना चाहती है, लेकिन मैं टालता रहा.”

वसीम आगे लिखते हैं, “वजह यह थी कि मुझे कराची अकेले जाना अच्छा लगता था. मैं कहता काम के लिए जा रहा हूँ, लेकिन असल में कई-कई दिन पार्टी करता था. धीरे-धीरे हालात बिगड़ते गए. एक लाइन से दो होती, फिर चार, फिर एक ग्राम और फिर उससे भी ज्यादा. मैं न सो पाता था, न ठीक से खा पाता था. अपनी डायबिटीज की भी बिल्कुल परवाह नहीं करता था, जिससे सिरदर्द और मूड स्विंग होने लगे. आखिरकार हुमा ने मेरे बटुए में कोकीन का पैकेट देख लिया और कहा, ‘तुम्हें मदद की जरूरत है.’ तब मैंने मान लिया कि वह सही कह रही है.”

How Wasim Akram Wife died: वसीम अकरम की पत्नी कैसे मरी?

वसीम इसके बाद अस्पताल में भर्ती हुए. काफी समय तक उनका ‘नशा मुक्ति अभियान’ चला, लेकिन कोई विशेष फायदा नहीं हुआ. वे कोकीन से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे थे उन्होंने अपनी पत्नी के आग्रहों से तंग आकर तलाक देने तक की सोच ली. कुछ समय तक वे अलग भी रहे. 2009 में वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हो गए और फिर से नशे में डूब गए. लेकिन उसी साल कुछ महीनों बाद सब कुछ बदल गया. हुमा को एक दुर्लभ म्यूकोरमाइकोसिस नामक फंगल संक्रमण हो गया. जिसने अचानक ही वसीम से सबकुछ छीन लिया. 

वो नशेड़ी पाक क्रिकेटर जो बीवी को बचाने बिना वीजा भारत में कूद गया, कभी कोकीन के लिए तलाक पर था तैयार 7

सिंगापुर की फ्लाइट की चेन्नई में लैंडिंग

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम ने अपनी आत्मकथा ‘सुल्तान: अ मेमॉयर’ के दौरान अपनी दिवंगत पत्नी से जुड़ा एक भावनात्मक किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि बीमारी का पता चलने के बाद वे अपनी पत्नी को वे एयर एंबुलेंस के जरिए लाहौर से सिंगापुर ले जा रहे थे, जिन्हें माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रास्ते में विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर ईंधन भरने के लिए रुकना पड़ा. जैसे ही फ्लाइट उतरी अचानक हुमा बेहोश हो गईं. वसीम अकरम वहीं पर रोने लगे. 

उस समय दोनों के पास भारतीय वीजा नहीं था. वे दोनों पाकिस्तानी नागरिक थे. इसके बावजूद भारतीय अधिकारियों ने मदद की, सुरक्षा बलों, कस्टम्स और इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें दिलासा दिया कि आप वीजा की चिंता मत कीजिए, पहले अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाइए, बाकी सब वे संभाल लेंगे. लोगों ने उन्हें अपोलो अस्पताल तक पहुंचाया. वसीम ने बताया कि हुमा को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन वे होश में नहीं आईं और वहीं उनका निधन हो गया. उनकी मौत बहु-अंग विफलता (Multiple Organ Failure) की वजह से हुई.

यह वसीम के लिए एक गहरा सदमा था, जिन्होंने अपनी जीवनसंगिनी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. 25 अक्टूबर 2009 को अकरम की पत्नी का 42 साल की उम्र में चेन्नई में देहांत हो गया. कहां तो अकरम हुमा को छोड़ना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हुमा ही अकरम से जुदा हो गईं.

इस घटना के बाद वसीम ने खुद में बदलाव लाने की ठानी. उन्होंने नशे की लत छोड़ी और खुद को एक स्वस्थ और महान उपलब्धियों वाला वसीम के रूप में स्थापित करने का फैसला किया. इस सफर में वे काफी हद तक सफल भी हुए. वसीम ने हुमा की मौत के बाद अपने जीवन में दूसरा प्यार भी ढूंढा. 

वो नशेड़ी पाक क्रिकेटर जो बीवी को बचाने बिना वीजा भारत में कूद गया, कभी कोकीन के लिए तलाक पर था तैयार 8

वसीम अकरम और शनायरा थॉम्पसन की शादी

2011 में वसीम की मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई सोशल एक्टिविस्ट शनायरा थॉम्पसन से हुई. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और 2013 में एक छोटे से समारोह में दोनों ने शादी कर ली. उस समय वसीम 47 और शनायरा 30 साल की थीं. शादी के लिए शनायरा ने इस्लाम कबूल किया और उर्दू भी सीखी. 2014 में दोनों एक बेटी आयला के माता-पिता बने. आज वसीम अकरम दुनिया भर की लीग में क्रिकेट कमेंट्री और क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में शिरकत करते हैं. 

ये भी पढ़ें:-

एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धोया, इन खिलाड़ियों के बूते दी करारी मात

299 रन पर दो बार आउट होने वाला दुनिया का एकमात्र क्रिकेटर, बदनसीब की ट्रिपल सेंचुरी केवल 1 रन से चूकी

BCCI के ‘किंग’ हैं विराट! फिटनेस टेस्ट के लिए रोहित को बेंगलुरू में रगड़ा, तो कोहली के लिए शाही व्यवस्था