लंदन में विराट कोहली से मिलीं सानिया, जेम्स को थैंक्यू करते नहीं थकीं, प्रैक्टिस सेशन के बीच वायरल हुई तस्वीर

Virat Kohli met Sania Khan: विराट कोहली ने 2008 में 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और आज 17 साल बाद भी उनका जलवा कायम है. अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत से लेकर टेस्ट क्रिकेट को फिर से जीवंत करने तक, उन्होंने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज किया. हाल ही में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लंदन में विराट कोहली की सानिया खान से मुलाकात हुई, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

By Anant Narayan Shukla | August 19, 2025 8:35 AM

Virat Kohli met Sania Khan: वर्तमान क्रिकेट की दुनिया में अगर कोई खिलाड़ी सुपरस्टार का दर्जा रखता है, तो वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली ही होंगे. विराट ने 2 मार्च 2008 को ही अपने आने की आहट दे दी थी, जब भारत ने 8 साल बाद कोहली की ही कप्तानी में अंडर-19 विश्वकप जीता था. हालांकि 18 अगस्त 2008 को जब केवल 19 साल की उम्र में उन्होंने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था, तो टी20 क्रिकेट का आगाज हो चुका था और पैसा और ग्लैमर हावी था. आईपीएल विश्व पटल पर जन्म ले चुका था. लेकिन इसी दौर में किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह विराट जैसा खिलाड़ी ही होगा जो अकेले ही टेस्ट क्रिकेट को फिर से जिंदा कर देगा. अब इस दिन को 17 साल बीत चुके हैं और कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं. उनका नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है, करोड़ों फैन्स के दिलों पर विराट एक तरह से राज ही करते हैं. अब सानिया खान को ही ले लीजिए, विराट से मिलने के बाद उनके शब्दों ने सारी बातों को सिद्ध कर दिया है.  

18 अगस्त को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में विराट कोहली के साथ सानिया खान ने एक सेल्फी पोस्ट की. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सानिया इस मैदान पर कोचिंग करती हैं. उन्होंने विराट के साथ यह तस्वीर खिंचवाई और इंस्टाग्राम पर साझा की. इसके बाद देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर छा गई. उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा,  इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था, अपनों, आरामदायक जिंदगी और परिवार को पीछे छोड़ना पड़ा. लेकिन हमेशा सोचा कि एक ही जिंदगी है और अनुभव दूसरों तक बांटना चाहिए. मेरे विजन को समझने और साथ देने वालों का आभारी हूं. कोचिंग बोर्ड में शामिल करने के लिए शुक्रिया जेम्स. देखिए लॉर्ड्स में मुझे कौन मिला.

वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे विराट

यह तस्वीर उस वक्त की है जब विराट लॉर्ड्स की ट्रेनिंग सुविधाओं में प्रैक्टिस कर रहे थे. कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं और उनके भविष्य को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसके बावजूद पूर्व कप्तान हार मानने के मूड में नहीं हैं और खुद को तैयार करने में पूरी मेहनत झोंक रहे हैं. कोहली ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था और इस साल टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं, जिसमें उनके नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं. 

हालांकि, हाल के दिनों में यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि वनडे से भी उन्हें बाहर किया जा सकता है. लेकिन कोहली इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और उनकी तैयारी से साफ झलक रहा है कि वह वापसी के लिए पूरी तरह गंभीर हैं. खास बात यह है कि इसके लिए उन्होंने लंदन को चुना है. आईपीएल फाइनल के बाद से ही वह मैदान से दूर थे लेकिन हाल ही में दोबारा नेट्स पर लौट आए हैं. कोहली भारत के लिए 2027 का वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकालेंगे सारी कसर

कुछ दिन पहले भी उन्हें लंदन में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच की अकादमी में अभ्यास करते देखा गया था. उनकी यह तैयारी अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बेहद अहम है. इस दौरे में वनडे सीरीज खेली जानी है कोहली यहां जोरदार वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे. कोहली का टेस्ट करियर ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही समाप्त हुआ था, जहां वे 5 टेस्ट मैच में केवल 190 रन बना पाए और 10 में से 9 पारियों में विकेट के पीछे कैच आउट हुए. ऐसे में विराट पूरी कोशिश करेंगे कि इस दौरे से वे कम से कम अपने क्रिकेट की अंतिम यादों को अच्छे मोड़ पर समाप्त करें. 

ये भी पढ़ें:-

बॉलर मावी ने गेंद नहीं बल्ले से ढाया कहर, 19 गेंद की फिफ्टी से गोरखपुर तबाह, देखें वीडियो

2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को ही कप्तान होना चाहिए, अंबाती रायडू ने बताई बड़ी वजह

BBL नहीं IPL के बाद यह बनेगी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग, ग्रीम स्मिथ का दावा