बेंगलुरु भगदड़ पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिंदगी आपको ऐसे दिन के लिए…

Virat Kohli Breaks Silence on Bengaluru Stampede: RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत का जश्न बेंगलुरु में मातम में बदल गया. विक्ट्री परेड भगदड़ में 11 फैंस की मौत हुई. विराट कोहली ने भावुक बयान दिया, RCB ने 25 लाख मुआवजे का ऐलान किया.

By Aditya Kumar Varshney | September 3, 2025 1:53 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ऐतिहासिक रहा. लंबे 18 सालों के इंतजार के बाद टीम ने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद बेंगलुरु शहर में खुशी का माहौल था और लाखों फैंस अपने हीरोज को सेलिब्रेट करने सड़कों पर उतरे. इसी कड़ी में 4 जून को विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया, लेकिन यह जश्न एक बड़े हादसे में बदल गया. फैंस की भारी भीड़ के बीच भगदड़(Bengaluru Stampede) मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए. करीब तीन महीने बाद इस घटना पर अब विराट कोहली ने अपना बयान दिया है, जिसने सभी का दिल छू लिया. (Virat Kohli Breaks Silence on Bengaluru Stampede)

बेंगलुरु भगदड़ पर बोले विराट कोहली

विराट कोहली(Virat Kohli) ने इस घटना पर बोलते हुए कहा कि 4 जून का दिन हमेशा उनके दिल में दर्द छोड़ जाएगा. आरसीबी फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए संदेश में कोहली ने कहा “जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने वाले दिन के लिए तैयार नहीं करता. यह वह लम्हा होना चाहिए था जिसे हम फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे बड़ा जश्न मानते, लेकिन यह खुशी एक दुखद हादसे में बदल गई. मैं उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. यह नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है और हम सबको मिलकर जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना होगा.”

कोहली के इस भावुक संदेश ने फैंस और पीड़ित परिवारों को थोड़ी राहत दी, लेकिन यह भी साफ किया कि यह घटना आरसीबी और उसके समर्थकों के लिए कभी न भूलने वाली याद बन चुकी है.

आरसीबी फ्रेंचाइजी ने की आर्थिक मदद की घोषणा

घटना के बाद आरसीबी फ्रेंचाइजी ने जिम्मेदारी दिखाते हुए पीड़ित परिवारों की मदद का ऐलान किया. टीम ने ‘आरसीबी केयर्स’ पहल के तहत उन 11 परिवारों को 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है, जिनके सदस्यों ने भगदड़ में अपनी जान गंवाई. वहीं, घायल हुए फैंस के लिए भी मेडिकल सहायता और आर्थिक मदद का इंतजाम किया जा रहा है.

यह कदम न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरी टीम प्रबंधन की संवेदनशीलता को दर्शाता है. फैंस के लिए यह संदेश भी है कि टीम सिर्फ मैदान पर नहीं बल्कि मुश्किल वक्त में भी उनके साथ खड़ी है.

न्यायिक जांच और सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर बड़े आयोजनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. परेड में जितने फैंस के आने की उम्मीद थी, उससे कहीं ज्यादा लोग पहुंच गए थे. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन की तैयारियां नाकाफी साबित हुईं. नतीजा यह हुआ कि जश्न मातम में बदल गया. घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए. वहीं इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को फिलहाल इंटरनेशनल मैचों के आयोजन से दूर रखा गया है.

वर्ल्ड कप मैच शिफ्ट, फैंस में नाराजगी

आरसीबी की इस जीत का कड़वा असर भारतीय क्रिकेट पर भी पड़ा. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच, जो मूल रूप से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले थे, अब नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शिफ्ट कर दिए गए हैं. इस फैसले से बेंगलुरु के फैंस में नाराजगी जरूर है, लेकिन प्रशासन का मानना है कि सुरक्षा से बड़ा कोई पहलू नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें-

कैप्टन कूल’ ने खोया आपा, मैदान पर दी गालियां, CSK के पूर्व गेंदबाज ने किया खुलासा

वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर फिर उठे सवाल, राजस्थान के इस खिलाड़ी के बयान ने मचाया बवाल

Asia Cup 2025: गिल के आने से संजू सैमसन की जगह पर संकट, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान