इस आलीशान घर में रहते हैं विराट-अनुष्का, देखिए अंदर से कैसा दिखता है उनका 34 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट

विराट और अनुष्का का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है. उनके अपार्टमेंट का नाम 'Omkar 1973' है. शादी के बाद 2017 में ये दोनों सितारे इस घर में शिफ्ट हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2021 2:31 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा देश के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं. इस साल जनवरी में विराट और अनुष्का एक बेटी के माता-पिता बने हैं. बेटी वमिका के आने के बाद से उन्होंने अपना अधिकांश समय अपने मुंबई के घर पर एक साथ बिताया. अपने काम पर ध्यान न देते हुए यह स्टार कपल घर पर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करता है. बता दें कि विराट और अनुष्का मुंबई के पॉश इलाकों में से एक – वर्ली में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है.


बता दें कि विराट और अनुष्का का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है. उनके अपार्टमेंट का नाम ‘Omkar 1973’ है. शादी के बाद 2017 में ये दोनों सितारे इस घर में शिफ्ट हुए थे. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि दोनों ने शादी से पहले 2016 में ये घर खरीदा था. 2016 में 34 करोड़ रुपये में इमारत की 35 वीं मंजिल पर स्थित घर खरीदा था.कोहली और अनुष्का ने अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपने भव्य घर की इलक दिखाते रहते हैं. इटली के टस्कनी में एक ग्रैंड अफेयर में शादी के बंधन में बंधने के बाद विराट और अनुष्का मुंबई में शिफ्ट हो गये थें.


Also Read: IPL 2021 : पंजाब किंग्स के इस धाकड़ बल्लेबाज ने की शादी, युवराज से लेकर गेल ने दी बधाई, देखें तसवीरें

विराट और अनुष्का का आशियाना 7,171 स्कॉयर फीट में फैला हुआ है. इस घर में चार बेडरुम हैं और प्राइवेट टेरिस है, गार्डेन एरिया है और एक छोटा सा जिम भी है. गार्डेन की तस्वीर अनुष्का ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. कोहली और अनुष्का का यह अपार्टमेंट वर्ली में समुद्र किनारे हैं,जहां से शानदार नजारा भी दिखता है. यह घर अंदर से भी बेहद खूबसूरत दिखता है. विराट मौजूदा समय में भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका घर भी इस बात की गवाही भी देता है.

Posted by : Rajat Kumar