T20 World Cup 2026: ICC की टीम ढाका रवाना, क्या बांग्लादेश टीम नहीं आएगी भारत? जल्द होगा फाइनल फैसला

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश टीम के भारत आने पर सस्पेंस गहरा गया है. ICC की टीम आखिरी फैसले के लिए ढाका जा रही है. BCB ने सुरक्षा कारणों से अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की है. यह विवाद IPL से मुस्तफिजुर की छुट्टी के बाद बढ़ा है.

By Aditya Kumar Varshney | January 16, 2026 6:17 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश टीम के भारत आने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टीम अगले कुछ दिनों में बांग्लादेश जाने वाली है. वहां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के साथ एक फाइनल आमने-सामने की मीटिंग होगी. इसी मीटिंग के बाद यह तय होगा कि बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी या नहीं. यह मामला तब और गरमा गया जब मंगलवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश ने अपने तेवर दिखाए.

सुरक्षा का हवाला देकर BCB अपनी बात पर अड़ा

मंगलवार को ICC और BCB के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात हुई थी. इस मीटिंग का मकसद बांग्लादेश टीम के वर्ल्ड कप में शामिल होने पर चर्चा करना था. लेकिन BCB ने साफ कर दिया है कि वह अपने फैसले पर कायम है. बांग्लादेश बोर्ड ने खिलाड़ियों और स्टाफ की सेफ्टी और सिक्योरिटी का हवाला देते हुए भारत आने से मना कर दिया है. उन्होंने ICC से यह मांग दोहराई है कि उनके मैच भारत से बाहर किसी और देश में शिफ्ट कर दिए जाएं. हालांकि, ICC ने उन्हें समझाया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है और अब बदलाव करना मुश्किल है, इसलिए उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए.

मुस्तफिजुर रहमान और IPL कनेक्शन से बढ़ा विवाद

इस पूरे विवाद की जड़ हाल ही में हुई एक घटना से जुड़ी है. दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक सख्त कदम उठाया था. BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया था कि वे IPL 2026 की टीम से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. KKR ने इस निर्देश का पालन किया और मुस्तफिजुर को टीम से हटा दिया. इसी बात से नाराज होकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब सुरक्षा कारणों का नाम लेकर अपनी टीम को भारत भेजने में आनाकानी शुरू कर दी है.

मीटिंग में नहीं निकला कोई हल

वीडियो कॉन्फ्रेंस वाली मीटिंग में बांग्लादेश की तरफ से बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष शकावत हुसैन और फारूक अहमद समेत CEO निजामुद्दीन चौधरी शामिल थे. इन सभी ने एक सुर में कहा कि वे भारत की यात्रा नहीं करेंगे. दोनों पक्षों यानी ICC और BCB ने माना है कि अभी और चर्चा की जरुरत है ताकि कोई बीच का रास्ता निकाला जा सके. BCB ने कहा है कि वह ICC के साथ मिलकर इस मसले को सुलझाना चाहता है, लेकिन वह अपने खिलाड़ियों की भलाई और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. अब सबकी नजरें आने वाली फाइनल मीटिंग पर टिकी हैं.

कोलकाता में होने हैं बांग्लादेश के सारे मैच

T20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. अगर शेड्यूल को देखें तो बांग्लादेश का अभियान कोलकाता के ईडन गार्डन्स से शुरू होना है. उन्हें 7 फरवरी को दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज से भिड़ना है. इसके बाद 9 फरवरी को उसी मैदान पर उनका मुकाबला इटली से होगा. फिर उन्हें इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम का सामना करना है और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलना है. क्योंकि ये सारे मैच कोलकाता में होने हैं, इसलिए BCB ज्यादा चिंता जता रहा है. अब देखना होगा कि ICC के अधिकारी ढाका जाकर उन्हें मना पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें-

खिलाड़ियों की हड़ताल के बाद झुका BCB, क्या माफी मांगने के बाद थम गया बांग्लादेश क्रिकेट का भूचाल?

T20 World Cup 2026: क्या भारत नहीं आ रहा बांग्लादेश! BCB और ICC के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस, जानें क्या हुआ?

T20 World Cup 2026: भारत में कोई खतरा नहीं, ICC ने बांग्लादेश के दावे की हवा निकाली