IND vs NZ: आखिरी जंग के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, क्या राहुल फिर करेंगे बड़ा कारनामा?

IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें 15 जनवरी को इंदौर पहुंच गई हैं. 18 जनवरी को होलकर क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. राजकोट में मिली हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. केएल राहुल ने पिछले मैच में शानदार 112 रन बनाए थे लेकिन डैरिल मिचेल की पारी भारी पड़ी. अब इंदौर में फाइनल जंग होगी.

By Aditya Kumar Varshney | January 16, 2026 4:53 PM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच गया है. 15 जनवरी को दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं, जहां क्रिकेट का महामुकाबला होने वाला है. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 18 जनवरी को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि फाइनल जैसा है क्योंकि अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. वडोदरा में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को राजकोट में मेहमान टीम न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब इंदौर में जो भी टीम बाजी मारेगी, चमचमाती ट्रॉफी उसी के घर जाएगी. रविवार को होने वाले इस मैच के लिए फैंस को टीम इंडिया से बड़ी उम्मीदें हैं.

राजकोट में मिली थी करारी हार

सीरीज के दूसरे मैच का हाल देखें तो वहां टीम इंडिया के हाथ से सीरीज जीतने का सुनहरा मौका फिसल गया था. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी वाली कीवी टीम ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की. इस हार ने टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या इंदौर में वे अपनी गलतियों को सुधार पाएंगे.

मिचेल और राहुल के बीच हुई थी टक्कर

दूसरे वनडे में अगर किसी ने भारतीय फैंस का दिल जीता, तो वो थे केएल राहुल. जब एक तरफ से टीम के विकेट गिर रहे थे, तब राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और 112 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने दिखाया कि वो मुश्किल वक्त में टीम के लिए दीवार बन सकते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल ने सारा खेल ही पलट दिया. मिचेल ने 117 गेंदों में 131 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मिचेल ने विल यंग (87 रन) के साथ मिलकर 162 रन की साझेदारी की, जिसने मैच को एकतरफा बना दिया.

टॉप ऑर्डर को दिखानी होगी ताकत

इंदौर के होलकर स्टेडियम में रनों की बारिश के लिए जाना जाता है, ऐसे में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को फिर से फॉर्म में लौटना होगा. राजकोट में रोहित शर्मा (24 रन) और कप्तान शुभमन गिल (56 रन) ने 70 रन की अच्छी शुरुआत तो दी थी, लेकिन उसके बाद क्रिश्चियन क्लार्क की गेंदबाजी के आगे भारतीय शेर ढेर हो गए. रोहित, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम पर दबाव आ गया था. केएल राहुल ने जडेजा (27 रन) और नितीश कुमार रेड्डी (20 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला जरूर, लेकिन जीत के लिए वो काफी नहीं था. अब तीसरे वनडे में रोहित और विराट के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद है ताकि न्यूजीलैंड को धूल चटाकर सीरीज भारत के नाम की जा सके.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: ICC की टीम ढाका रवाना, क्या बांग्लादेश टीम नहीं आएगी भारत? जल्द होगा फाइनल फैसला

दिखानी चाहिए थी थोड़ी और हिम्मत… हार के बाद कप्तान शुभमन गिल का छलका दर्द

KL Rahul की सीटी: सैकड़ा मारते ही मारी सीटी, आथिया या बेटी किसके लिए?