कभी-कभी दिन आपका होता है, WPL 2026 में यूपी की पहली जीत के बाद हरलीन देओल का बड़ा बयान

Harleen Deol Statement in WPL 2026: यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर WPL 2026 में अपनी पहली जीत हासिल की. इस जीत की हीरो हरलीन देओल रही जिन्होने 39 गेंदो में 64 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा टीम के लिए पहली जीत हासिल करना बहुत सुखद अहसास है. साथ ही कोच अभिषेक नायर ने भी हरलीन की जमकर तारीफ की.

By Aditya Kumar Varshney | January 16, 2026 6:12 PM

Harleen Deol Statement in WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया है. टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए यूपी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे और यूपी के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में यूपी वारियर्स ने बहुत ही सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी की और 11 गेंदे बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं हरलीन देओल (Harleen Deol), जिन्होंने अपने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि मुंबई के गेंदबाज देखते रह गए. यूपी की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि टीम ने पिछले कुछ मैचों के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए शानदार वापसी की है.

हरलीन देओल का दमदार प्रदर्शन 

इस मैच में जीत की असली वजह हरलीन देओल की शानदार पारी रही. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरलीन ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और सिर्फ 39 गेंदों में 64 रनों की तेजतर्रार पारी खेल डाली. उनकी बल्लेबाजी में गजब का आत्मविश्वास दिख रहा था. हरलीन ने शुरू से ही मुंबई के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए. उन्होंने अपनी पारी में बेहतरीन टाइमिंग और संतुलन का प्रदर्शन किया. उनकी इस पारी ने मैच को यूपी वारियर्स की झोली में डाल दिया और टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

जीत के बाद क्या बोलीं हरलीन? 

सीजन की पहली जीत मिलने के बाद हरलीन देओल काफी खुश नजर आईं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि टीम के लिए पहली जीत हासिल करना बहुत सुखद अहसास है. अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा मुझे लगा कि मैं पिछले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी, इसलिए मैंने अपनी तैयारी में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया. कभी-कभी दिन आपका होता है और आपको बाउंड्री मिल जाती है. हरलीन ने यह भी बताया कि पहली पारी में पिच पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन बाद में विकेट बेहतर हो गई और उन्होंने बस टीम के लिए अपना बेस्ट देने पर फोकस किया.

कोच नायर ने की हरलीन की तारीफ 

यूपी वारियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर ने हरलीन के खेल और एप्रोच की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हरलीन के लिए हमेशा टीम पहले और खुद बाद में वाली सोच रही है. नायर ने कहा मैं हमेशा उसे एक टच प्लेयर के साथ-साथ पावर प्लेयर बनने के लिए भी प्रोत्साहित करता हूं. मेरी सोच भारतीय क्रिकेटरों को अगले स्तर पर ले जाने की है. कोच ने खुशी जताई कि हरलीन इस सीजन में हरमनप्रीत कौर के बाद फिफ्टी लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने कहा कि हम टीम में बिल्कुल यही देखना चाहते थे.

ड्रेसिंग रूम का माहौल 

कोच नायर ने टीम के कल्चर पर बात करते हुए कहा कि जीत हो या हार, हमारा टीम कल्चर नहीं बदलता. उन्होंने बताया कि टीम में क्रांति गौड़ और फोबी लिचफील्ड जैसे खिलाड़ी हैं जो ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा पॉजिटिव और ऊर्जा से भरा रखते हैं. वहीं, कप्तानी पर बात करते हुए उन्होंने मेग लैनिंग को टीम का बॉस बताया. कोच ने कहा कि टी20 क्रिकेट मजबूत लीडरशिप का खेल है और लैनिंग इसमें माहिर हैं. वह टीम की हर ताकत और कमजोरी को समझती हैं और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, उनका प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें-

यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस तीन दिन में दूसरी बार आमने-सामने, हरलीन देओल की लय पर रहेगी नजर

IND vs NZ: आखिरी जंग के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, क्या राहुल फिर करेंगे बड़ा कारनामा?

WPL 2026: हरमनप्रीत और साइवर ब्रंट के क्लब में इस खिलाड़ी की एंट्री, जानें क्या है यूपी से कनेक्शन?