UP T20 League: CM योगी आदित्यनाथ ने फाइनल के लिए उछाला सिक्का, वायरल हो रहा VIDEO

UP T20 League: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रिकेट प्रेम उस समय साफ दिखा जब वह यूपी टी20 लीग 2025 के फाइनल में पहुंचे और मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इतना ही नहीं योगी ने मैच के टॉस के लिए सिक्का भी उछाला और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तीन नये क्रिकेट स्टेडियम बनाए जा रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | September 6, 2025 11:53 PM

UP T20 League: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में काशी रुद्रस और मेरठ मावेरिक्स के बीच यूपी टी20 लीग के फाइनल में टॉस के समय मौजूद थे. योगी आदित्यनाथ ने टॉस के दौरान सिक्का उछाला, जिसका एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रुद्रस ने रोमांचक क्वालीफायर 1 में मावेरिक्स के खिलाफ 166 रनों का बचाव करते हुए पांच रनों से जीत हासिल की थी और फाइनल में प्रवेश किया था. इसके बाद मावेरिक्स का मुकाबला क्वालीफायर 2 में लखनऊ फाल्कन्स से हुआ, जिसने एलिमिनेटर मुकाबले में गौर गोरखपुर लायंस को हराया था. मावेरिक्स ने क्वालीफायर 2 में फाल्कन्स को 19 रनों से हराकर फाइनल का स्थान पक्का कर लिया. UP T20 League CM Yogi Adityanath tossed a coin for final VIDEO viral

उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं तीन स्टेडियम

समारोह में सीएम योगी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बताया कि कैसे वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं और केंद्र सरकार की खेल नीति के तहत हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम और हर जिले में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित यूपी-टी-20 लीग, सीजन-3 के समापन समारोह में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर में स्टेडियम बन रहे हैं.’

योगी ने केंद्र की खेल नीति की सराहना की

CM योगी ने आगे लिखा, ‘केंद्र सरकार की खेल नीति लागू हो चुकी है और हम हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम और हर जिले में स्टेडियम के निर्माण को आगे बढ़ा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार उभरते खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सुदृढ़ बुनियादी ढांचे के साथ प्रदेश के खिलाड़ी खेल और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!’ योगी काफी देर तक स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद भी लेते रहे. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तालियां भी बजाईं और उन्हें शाबाशी भी दी.

काशी रुद्रस ने जीता खिताब

मेरठ मावेरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रस को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया. मावेरिक्स अपने एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के बिना खेल रहा था. रिंकू सिंह एशिया कप टीम का हिस्सा होने की वजह से फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए और इनकी गैरमौजूदगी में टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. रुद्रस ने 15.4 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर ट्रॉफी जीत ली. रुद्रस की ओर से अभिषेक गोस्वामी और करण शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. रिंकू सिंह इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. 11 मैचों में, रिंकू ने नौ पारियों में 62.00 की औसत और 178 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रहा.

ये भी पढ़ें…

‘पंत ही एकमात्र मैच विजेता हैं’, रोहित, कोहली के संन्यास के बाद पूर्व इंग्लिश स्टार का दावा

BCCI को बहुत की जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, सचिव देवजीत सैकिया ने खोला पत्ता

Asia Cup 2025 से पहले T20I में टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन, इस खिलाड़ी ने जड़ा है शतक