टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता

Tim David Injured: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बिग बैश लीग के दौरान स्टार बल्लेबाज टिम डेविड हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हो गए. वर्ल्ड कप बेहद करीब है और उनकी फिटनेस को लेकर चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है.

By Aditya Kumar Varshney | December 28, 2025 10:18 AM

Tim David Injured: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानी बढ़ती दिख रही है. टीम के स्टार फिनिशर टिम डेविड (Tim David) बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं. पर्थ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में दर्द हुआ और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है और ऐसे में टिम डेविड की फिटनेस ने टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है. उनकी मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को गहराई और ताकत देती है, इसलिए उनकी चोट को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

बिग बैश लीग में कैसे लगी चोट

होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेले गए मैच में टिम डेविड शानदार लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने 28 गेंदों पर 42 रन की तेज पारी खेली. इसी दौरान दूसरा रन लेने की कोशिश में अचानक उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ. दर्द इतना ज्यादा था कि वे मैदान पर ही गिर पड़े. इसके बाद उन्होंने जोखिम न लेते हुए रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया. मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उनकी चोट की जांच के लिए स्कैन कराने की बात कही है ताकि सही स्थिति का पता चल सके.

वर्ल्ड कप की टाइमिंग ने बढ़ाई चिंता

ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी चिंता वर्ल्ड कप की नजदीकी तारीख है. टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होना है. वहीं बिग बैश लीग का मौजूदा सत्र 25 जनवरी को खत्म होगा. ऐसे में टिम डेविड के पास पूरी तरह फिट होने के लिए दो हफ्ते से भी कम का समय बचेगा. हैमस्ट्रिंग की चोट आम तौर पर समय मांगती है और जल्दबाजी नुकसानदेह हो सकती है. यही वजह है कि चयनकर्ता मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

पहले भी परेशान कर चुकी है हैमस्ट्रिंग

साल 2025 टिम डेविड के लिए हैमस्ट्रिंग की परेशानी से भरा रहा है. इससे पहले आईपीएल के दौरान भी उन्हें इसी तरह की गंभीर चोट लगी थी. उस समय वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेल पाए थे. उस चोट से उबरने में उन्हें करीब दो महीने लगे थे. इसी अनुभव को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल की वेस्टइंडीज सीरीज में उनका इस्तेमाल काफी संभलकर किया था. लेकिन एक बार फिर उसी जगह चोट उभरना टीम के लिए खतरे की घंटी है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने अहम हैं टिम डेविड

टिम डेविड मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद फिनिशरों में गिने जाते हैं. उनका स्ट्राइक रेट और बड़े शॉट खेलने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. अंतरराष्ट्रीय टी20 में उनका औसत करीब 36 और स्ट्राइक रेट 168 के आसपास है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाना उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जो बड़े टूर्नामेंट में मैच का रुख पलट सकती है.

चयनकर्ताओं के सामने बड़ा फैसला

अगले महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित करनी है. अगर टिम डेविड पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो चयनकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती होगी. उनकी जगह किसी और पावर हिटर को ढूंढना आसान नहीं है. कप्तान और कोच दोनों जानते हैं कि डेविड जैसे बल्लेबाज मैच विनर होते हैं. अब सबकी नजर मेडिकल रिपोर्ट और उनकी रिकवरी पर टिकी है. आने वाले कुछ दिन तय करेंगे कि टिम डेविड वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहन पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें-

AUS vs ENG: जो रूट के नाम एक और कीर्तिमान, तेंदुलकर और कोहली के इस क्लब में हुए शामिल

दुनिया के 50% लोग नहीं जानते इस साल किस क्रिकेटर ने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप 5 में कितने इंडियन