IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले ईडन गार्डन्स के पास कड़ी सुरक्षा, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट

Tight security near Eden Gardens: दिल्ली में हुए धमाके के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स और टीम होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. भारत और साउथ अफ्रीका टीमें शहर में मौजूद हैं और पूरे सफर के दौरान कड़ी सुरक्षा में रहेंगी. पुलिस और CAB मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि टेस्ट मैच सुरक्षित माहौल में हो सके.

By Aditya Kumar Varshney | November 11, 2025 3:00 PM

Tight security near Eden Gardens: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कोलकाता का ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) किले में बदल दिया गया है. दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. दोनों टीमें पहले ही शहर पहुंच चुकी हैं और उनके पूरे सफर के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली में धमाका, कोलकाता पुलिस हाई अलर्ट पर

10 नवंबर (सोमवार) को नई दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके ने पूरे देश को चौंका दिया. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हुए. घटना के तुरंत बाद ही कोलकाता पुलिस ने टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया. पुलिस की ओर से साफ किया गया है कि खिलाड़ियों की मूवमेंट चाहे होटल से स्टेडियम जाना हो या प्रैक्टिस से लौटना हर कदम पर सुरक्षा घेरा मौजूद रहेगा. किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए कई क्विक-रिस्पॉन्स टीमें भी तैनात की गई हैं.

अधिकारी खुद करेंगे ईडन गार्डन्स का निरीक्षण

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा मंगलवार को ईडन गार्डन्स पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों की सीधे समीक्षा करेंगे. वे स्टेडियम के अंदर और बाहर होने वाली सभी व्यवस्थाओं जैसे प्रवेश द्वार, दर्शक दीर्घाओं, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम और वीआईपी एरिया का जायजा लेंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) भी पुलिस के साथ लगातार तालमेल बनाए हुए है. CAB अधिकारियों का कहना है कि खिलाड़ियों, अंपायरों, मैच अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

टीम होटलों की सुरक्षा भी ज्यादा सख्त हुई

खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटलों को भी सुरक्षा चक्र में शामिल करते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. होटल में प्रवेश और निकास पर कड़ी जांच हो रही है, ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो. CAB और पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक में होटल सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिए गए. इसमें बताया गया कि खिलाड़ियों की प्राइवेसी बरकरार रखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

दोनों टीमें आज से शुरू करेंगी अभ्यास

दोनों टीमें मंगलवार से ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस शुरू करने वाली हैं. इसके लिए स्टेडियम परिसर को पहले ही सुरक्षित घोषित कर दिया गया है. अभ्यास सत्र के दौरान भी खिलाड़ियों के आसपास पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद रहेगा. मैच से तीन दिन पहले ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति अभ्यास क्षेत्र के पास न पहुंच सके. इसके अलावा, दर्शकों और मीडिया के लिए भी विशेष पास और पहचान प्रक्रिया लागू की गई है.

गुवाहाटी में भी बढ़ेगी सुरक्षा

14 नवंबर से पहला टेस्ट कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आयोजित होगा. दिल्ली घटना के बाद माना जा रहा है कि गुवाहाटी में भी सुरक्षा उपाय और सख्त किए जाएंगे, ताकि पूरी सीरीज बिना किसी दिक्कत के खत्म हो सके.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, भारत के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

IND vs SA: टेस्ट भिड़त से पहले जानें दोनों टीम की रैंकिंग, WTC 2025-27 के लिए सीरीज बेहद अहम

टीम इंडिया में मोहम्मद शमी का चयन नहीं होने पर भड़के सौरव गांगुली, दे दिया बड़ा बयान